Sanjay Nirupam: संजय निरुपम कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित, पार्टी विरोधी बयानों के बाद कार्रवाई
Sanjay Nirupam expelled from Congress: संजय निरुपम को कांग्रेस ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह कार्रवाई की है।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया
मुख्य बातें
- संजय निरुपम को कांग्रेस ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है
- संजय पश्चिम मुंबई सीट पर शिवसेना की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने से नाराज थे
- संजय निरुपम ने भी एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था
Sanjay Nirupam expelled from Congress: कांग्रेस नेता संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद संजय निरुपम के निष्कासन को मंजूरी दे दी है, गौर हो कि संजय को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।
वहीं इससे पहले कांग्रेस ने निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया था पार्टी और राज्य इकाई नेतृत्व के खिलाफ उनके बयानों के लिए भी निरूपम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था
वहीं इस बीच संजय निरुपम ने भी एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने लिखा, एक सप्ताह का समय पूरा हो गया है और अब कल मैं खुद फैसला ले लूंगा।' अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी मेरे लिए ज्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट न करे, बल्कि अपनी बची-खुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे। वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है।
माना जा रहा था कि निरुपम कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं
गौर हो कि संजय निरुपम पश्चिम मुंबई सीट पर शिवसेना की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने से नाराज थे, उन्होंने यहां पर उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस आलाकमान से दोबारा विचार करने की भी अपील की थी वहीं संजय निरुपम ने कांग्रेस की ओर से की गई कार्रवाई के लिए पहले ऐलान कर दिया था कि गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे वह कोई बड़ा निर्णय लेंगे, इस ऐलान के बाद से ही माना जा रहा था कि निरुपम कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited