कपिल देव को फाइनल में न बुलाने पर भड़के संजय राउत, BCCI को सुनाई खरी खोटी
Sanjay Raut: संजय राउत ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सच में क्रिकेट का सम्मान करता है तो उसे कपिल देव और 1983 में विश्वकप जिताने वाली टीम को बुलाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, यह पूरी तरह से गलत है।
संजय राउत
Sanjay Raut: अहमदाबाद में खेले गए क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में कपिल देव को न बुलाने पर सियासत शुरू हो गई है। पहले 1983 में भारत को पहला वनडे विश्वकप दिलाने वाले कपिल देव ने विश्वकप में न बुलाए जाने पर अपना दर्द बयां किया। अब कांग्रेस व अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस फैसले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आलोचना की है।
शिवसेना (उद्धव ठाके गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सच में क्रिकेट का सम्मान करता है तो उसे कपिल देव और 1983 में विश्वकप जिताने वाली टीम को बुलाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, यह पूरी तरह से गलत है। इसके साथी उन्होंने वंशवाद मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की टिप्पणी पर भी पलटवार किया। संजय राउत ने कहा कि पूरी भाजपा वंशवाद पर ही खड़ी है। राजनीति से लेकर क्रिकेट तक हर जगह वंशवाद है। चाहे कोई भी हो। सिंधिया परिवार या शिंदे परिवार, महाराष्ट्र में विखे पाटिल परिवार या अनुराग ठाकुर का परिवार, कितने नाम बताऊं। उन्होंने कहा, अनुराग ठाकुर के भाई आईपीएल के चेयरमैन हैं, यह कौन नहीं जानता।
जयराम रमेश ने भी आलोचना
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी कपिल देव के मुद्दे पर बीसीसीआई की आलोचना की थी। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और बेहद गलत है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए बीसीसीआई द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे।
कपिल देव ने साझा किया था दर्द
बता दें, विश्वकप मुकाबले को देखते अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम न पहुंचने पर कपिल देव ने अपना दर्द साझा किया था। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुझे वहां आमंत्रित ही नहीं किया गया। उन्होंने मुझे बुलाया नहीं इसलिये मैं नहीं गया। मैं चाहता था कि 1983 की पूरी टीम वहां मेरे साथ हो लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी कभार वे भूल जाते हैं। बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सौरव गांगुली मौजूद थे जिन्हें बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर आमंत्रित किया गया था। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष और अधिकारियों को आमंत्रित किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited