कपिल देव को फाइनल में न बुलाने पर भड़के संजय राउत, BCCI को सुनाई खरी खोटी

Sanjay Raut: संजय राउत ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सच में क्रिकेट का सम्मान करता है तो उसे कपिल देव और 1983 में विश्वकप जिताने वाली टीम को बुलाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, यह पूरी तरह से गलत है।

संजय राउत

Sanjay Raut: अहमदाबाद में खेले गए क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में कपिल देव को न बुलाने पर सियासत शुरू हो गई है। पहले 1983 में भारत को पहला वनडे विश्वकप दिलाने वाले कपिल देव ने विश्वकप में न बुलाए जाने पर अपना दर्द बयां किया। अब कांग्रेस व अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस फैसले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आलोचना की है।

शिवसेना (उद्धव ठाके गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सच में क्रिकेट का सम्मान करता है तो उसे कपिल देव और 1983 में विश्वकप जिताने वाली टीम को बुलाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, यह पूरी तरह से गलत है। इसके साथी उन्होंने वंशवाद मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की टिप्पणी पर भी पलटवार किया। संजय राउत ने कहा कि पूरी भाजपा वंशवाद पर ही खड़ी है। राजनीति से लेकर क्रिकेट तक हर जगह वंशवाद है। चाहे कोई भी हो। सिंधिया परिवार या शिंदे परिवार, महाराष्ट्र में विखे पाटिल परिवार या अनुराग ठाकुर का परिवार, कितने नाम बताऊं। उन्होंने कहा, अनुराग ठाकुर के भाई आईपीएल के चेयरमैन हैं, यह कौन नहीं जानता।

जयराम रमेश ने भी आलोचना

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी कपिल देव के मुद्दे पर बीसीसीआई की आलोचना की थी। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और बेहद गलत है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए बीसीसीआई द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे।

End Of Feed