कंगना रनौत पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- 'कुछ लोग वोट देते हैं और कुछ थप्पड़ मारते हैं...'

कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर संजय राउत ने कहा कि कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है, उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे भारत माता के पुत्र थे, अगर किसी ने भारत माता का अपमान किया है और किसी को गुस्सा आया तो मुझे लगता है उस बारे में सोचना चाहिए।

कुछ लोग वोट देते हैं और कुछ थप्पड़ मारते हैं- संजय राउत

Mumbai: कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है, उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे भारत माता के पुत्र थे, अगर किसी ने भारत माता का अपमान किया है और किसी को गुस्सा आया तो मुझे लगता है उस बारे में सोचना चाहिए। मुझे कंगना के बारे में हमदर्दी है। वह सांसद हैं, सांसद पर इस प्रकार से हाथ नहीं उठाना चाहिए लेकिन किसानों का सम्मान देश में होना चाहिए।
बता दें हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने वालीं कंगना रनौत का आरोप है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF महिला जवान ने उनको थप्पड़ मारा है, उनका कहना है कि वो भाजपा की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रही थीं तभी ये घटना उनके साथ घटी, इस घटना से वहां सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF कर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था, इस बारे में कंगना की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है आरोप है कि उसने किसानों के मुद्दे को लेकर थप्पड़ मारा था।
End Of Feed