शिवसेना के संसदीय दल के नेता पद से संजय राउत की हुई छुट्टी, जानें कौन हैं उनकी जगह लेने वाले गजानन कीर्तिकर

Gajanan Kirtikar : पिछले साल एकनाथ शिंद ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से बगावत कर दी। बाद में शिंदे 40 से ज्यादा विधायकों को लेकर अलग हो गए। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनी। शिवसेना के नाम और निशान की लड़ाई पहले चुनाव आयोग और फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची।

शिवसेना संसदी दल के नेता पद से हटाए गए संजय राउत।

Gajanan Kirtikar : शिवसेना नेतासंजय राउत को झटका लगा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें संसदीय पार्टी के नेता पद से हटा दिया है। शिंदे ने लोकसभा सांसद गजानन कीर्तिकर को उनकी जगह नियुक्त किया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में शिवसेना के नए प्रमुख शिंदे ने उन्हें अवगत कराया है कि कीर्तिकर अब शिवसेना के संसदीय दल के नेता होंगे। बता दें कि लोकसभा में शिवसेना के 18 और राज्यसभा में तीन सांसद हैं।

संबंधित खबरें

लोकसभा के चार सांसद अभी उद्धव के साथ

संबंधित खबरें

लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसद हैं, इनमें से चार सांसद अभी भी उद्धव ठाकरे के साथ हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राउत ने मुम्बई में कहा कि अगर वे पैसा स्वीकार कर लेते और घुटने टेक देते तब उन्हें इस पद पर बनाये रखा जाता। राउत ने कहा कि हमसे निष्ठा बदलने के बारे में पूछा गया था और मैंने कहा कि बालासाहब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और शिवसेना को धोखा नहीं दे सकते। संसद भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित संसदीय पार्टी के कार्यालय में शिवसेना नेताओं ने गुरुवार को कीर्तिकर का स्वागत किया ।

संबंधित खबरें
End Of Feed