शहर-शहर फिर से एक्टिव हो रहा है नफरती गैंग, राजस्थान और MP में लगे 'सिर तन से जुदा' नारे

Rajasthan News: राजस्थान ही नहीं खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर निकले जुलूस में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब के नारों के बीच में सर तन से जुदा के नारे भी लगे। हालांकि यह नारे इक्का-दुक्का बार ही लगे और जुलूस में चल रहे लोगों ने युवकों को समझा दिया। वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है , लेकिन स्पष्ट नारे लगाते हुए कोई दिखाई नहीं दे रहा है।

मुख्य बातें
  • शहर शहर फिर से एक्टिव होता जा रहा है नफरती गैंग
  • जोधपुर में लगे सर तन से जुदा के नारे,तो खंडवा में धार्मिक रैली में देश विरोधी नारेबाजी
  • बरेली में हिंदुओं पर आपत्तिजनक बोल, मंदिर बनाने के खिलाफ नफरत
Hate Speech: यूपी से लेकर राजस्थान (Rajasthan) और एमपी (Madhya Pradesh) तक एक बार फिर देश में नफरती गैंग एक्टिव दिख रहा है। यूपी के बरेली में जहां हिंदुओं के खिलाफ हेट स्पीच दी गई। तो राजस्थान के जोधपुर में सिर तन से जुदा (Sar Tan Se Juda) के नारे लगाए गए है। एमपी के खंडवा में भी जोधपुर जैसी तस्वीर दिखी। ईद उल मिलाद (Eid ul Milad) के मौके पर पाकिस्तान जैसे नारे लगाए गए। ये तीन सबूत बताने के लिए काफी हैं कि देश भर में नफरती गैंग एक्टिव होकर हेट स्टोरी की स्क्रिप्ट लिखने में जुटे हैं।
संबंधित खबरें
सबसे पहले बात राजस्थान के जोधपुर की जहां नफरती नारे लगाकर अशांति फैलाने की कोशिश की गई। पीपाड़ शहर की सड़कों पर ईद उल मिलाद के मौके पर धार्मिक जुलूस के दौरान नफरती नारे लगे। इस नारेबाजी की शिकायत पुलिस को की गई तो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि, रोशन अली नाम के जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है इससे पहले भी वो नफरत फैलाने की कोशिश करता रहा है। बड़ा सवाल ये है कि ऐसे नारे लगाने वालों का मनोबल इतना कैसे बढ़ गया है।
संबंधित खबरें

नही डर कानून का

जिस प्रकार से राजस्थान सहित कई राज्यों मे इस प्रकार के नारे लगाने वालों के खिलाफ एनआईए सहित राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई की थी लेकिन इन उन्मादियों के मन में कानून का कोई भय नजर नही आ रहा। गौर तलब है कि पीपाड़ साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है ऐसे मंे यहा इस प्रकार के नारे किस की शह पर लगाए गए और इन नारों के लगाने के पीछ क्या उद्देश्य रहा है यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।
संबंधित खबरें
End Of Feed