पलटूरामों के सरदार- प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, दिलाई अपने बयानों की याद

प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से ही की थी। कभी जदयू में नंबर 2 थे। बाद में अलग हुए और आज जनसुराज यात्रा के तहत पिछले कई महीनों से बिहार में ​घूम रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

बिहार में नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदल चुके हैं। एनडीए के साथ जा चुके हैं। शाम 5 बजे शपथ होना है। इसी बीच उनके एक पुराने सहयोगी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि वो तो पहले से ही कह रहे थे कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे। नीतीश कुमार पलटूरामों के सरदार हैं।

कभी जदयू में थे नंबर 2

प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से ही की थी। कभी जदयू में नंबर 2 थे। बाद में अलग हुए और आज जनसुराज यात्रा के तहत पिछले कई महीनों से बिहार में घूम रहे हैं। प्रशांत किशोर से जब आज नीतीश के फिर से पलटी मारने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो पहले से तय था। मैं एकमात्र नेता था, जो इसकी भविष्यवाणी पिछले एक साल से कर रहा था।

End Of Feed