नफरती गैंग पर लगाम कब? अमरावती से लेकर अमेठी तक लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे
देश के कई राज्यों में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगने का मामला सामने आया है। राजस्थान, महाराष्ट्र और यूपी में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा घटना अमेठी की है, जहां 'सिर तन से जुदा' के नारे लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
देश में नफरती गैंग एक बार फिर से दहशत और नफरत फैलाने में लगा हुआ है। कई राज्यों में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगने के मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक इन मामलों में गिरफ्तारियां तो हुईं हैं, लेकिन इन एक्शन के बावजूद ऐसे नारे लग ही रहे हैं।
राजस्थान के जोधपुर से लेकर, महाराष्ट्र के अमरावती और फिर यूपी में मिर्जापुर, बरेली और अब अमेठी तक में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगने के मामले सामने आ चुके हैं। मिर्जापुर में जहां 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं अमेठी में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। अमेठी में पुलिस ने 9 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामल दर्ज किया है। एक धार्मिक जुलूस में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगे हैं।
वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगाने पर 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यहां रविवार को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर अमरावती के ग्रामीण इलाके में निकाले गए जुलूस के दौरान ये नारे लगाए गए थे। नारे लगाने का एक वीडियो भी यहां सामने आया था।
वहीं राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपड़ कस्बे में रविवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस जुलूस में भी 'सिर तन से जुदा' के नारे लगाए गए। राजस्थान पुलिस ने कथित तौर पर हिंदू विरोधी नारे लगाने के लिए और भीड़ को उकसाने के आरोप में रोशन अली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited