मणिपुर में उपद्रवियों के कब्जे से स्टारलिंक डिवाइस बरामद होने से खलबली, एलन मस्क बोले- भारत के ऊपर सैटेलाइट बीम है बंद
एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के स्वामित्व वाला स्टारलिंक दुनिया का पहला उपग्रह समूह है जो दुनिया में कहीं भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करता है जहां इस सेवा को संचालित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त है।
मणिपुर में स्टारलिंक डिवाइस बरामद (Photo: X/@prodefkohima)
Starlink used in Manipur- मणिपुर में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले से स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ स्टारलिंक इंटरनेट डिवाइस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह बरामदगी 13 दिसंबर को चुराचांदपुर, चंदेल, इंफाल पूर्व और कांगपोकपी सहित कई जिलों में एक अभियान के दौरान की गई थी। लेकिन स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि स्टारलिंक उपग्रह बीम को भारत में बंद कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि स्टारलिंक उपकरण का उपयोग अशांत मणिपुर में किया जा रहा है।
एलन मस्क की स्टारलिंक देती है इंटरनेट सेवा
एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के स्वामित्व वाला स्टारलिंक दुनिया का पहला उपग्रह समूह है जो दुनिया में कहीं भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करता है जहां इस सेवा को संचालित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त है। सुरक्षा बलों ने हाल ही में इंफाल पूर्वी जिले के केइराओ खुनोउ में छापेमारी के दौरान हथियार और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट डिवाइस जब्त किए थे। भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने जब्त की गई चीजों की तस्वीरें एक्स पर साझा की थीं। इसमें से एक डिवाइस पर स्टारलिंक लोगो था।
इसकी ओर इशारा करते हुए, एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, "@Starlink का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद है कि एलन @elonmusk इस पर ध्यान देंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे। वहीं, मस्क ने जवाब दिया, यह झूठ है। भारत में स्टारलिंक उपग्रह बीम बंद हैं।
केइराओ खुनोउ से जब्त सामान में मिला डिवाइस
राज्य पुलिस के अनुसार, केइराओ खुनोउ से जब्त की गए सामान में एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और 20 मीटर (लगभग) एफटीपी केबल शामिल थे। अधिकारियों ने कहा था कि स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी के बाद एजेंसियों जांच में जुटी है कि यह उपकरण मणिपुर में उपद्रवियों तक कैसे पहुंचा।
सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली मस्क की स्टारलिंक के पास भारत में सेवा देने का लाइसेंस नहीं है। पिछले साल मई से मणिपुर में मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। मणिपुर अब तक अशांत है और आए दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'वन नेशन वन इलेक्शन': गडकरी, गिरिराज सहित बड़े नेता सदन से रहे अनुपस्थित, BJP ने जारी किया नोटिस, कुछ सांसदों ने दी सफाई
UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, विरोध-प्रदर्शन में तमाम कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में रिटायर्ड DSP के घर में लगी आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत; 3 अन्य घायल
भारतीय वायु सेना का एक्शन, बांग्लादेश के तुर्किये Drone का करेगा इलाज; मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के पास भर रहा उड़ान
18 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव: दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर आज होगी सुनवाई, कांगो नाव पलटने से 25 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited