कौन हैं सतपाल शर्मा? जिनके हाथों में सौंपी गई जम्मू-कश्मीर भाजपा इकाई की कमान

Jammu-Kashmir Politics: क्या आप जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा कौन हैं? आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि रविंदर रैना के बाद सूबे के नए मुखिया का राजनीतिक सफर कैसा रहा।

सतपाल शर्मा चुने गए जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष।

New BJP State President of Jammu-Kashmir: वरिष्ठ नेता सतपाल शर्मा शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। शर्मा (63) ने कार्यकर्ताओं से केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में उनका साथ देने का आह्वान किया। निर्वाचन अधिकारी (आरओ) संजय भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘सतपाल शर्मा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मैं उनकी जीत पर उन्हें बधाई देता हूं।’’

निर्विरोध भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए सतपाल शर्मा

सतपाल शर्मा को पिछले साल नवंबर में पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के ‘‘संगठन पर्व’’ के तहत संगठनात्मक चुनावों के तहत बृहस्पतिवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शर्मा राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी संजय भाटिया के समक्ष नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। संजय भाटिया हरियाणा से पूर्व सांसद हैं तथा उन्हें पार्टी आलाकमान ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए नियुक्त किया था।

सतपाल शर्मा को साफा और माला पहनाकर किया सम्मानित

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्रीकांत शर्मा, पार्टी के संगठन महासचिव अशोक कौल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने सतपाल शर्मा को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। शर्मा ने यहां पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख का पदभार संभालने के बाद कहा, ‘‘मुझे एक और अवसर प्रदान करने और जम्मू-कश्मीर में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा जताने को लेकर मैं केंद्र से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक सभी का आभार व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने संगठन को और मजबूत करने में पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा।

End Of Feed