मंत्री, मसाज और महाभारत! जैन का VIDEO कैसे हो गया लीक? कोर्ट ने ED को थमाया नोटिस

सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो सामने आने पर आप ने उनका बचाव किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और डॉक्टर के कहने पर ही उन्हें थेरेपी दी जा रही है। सत्येंद्र जैन मसाज नहीं करा रहे हैं बल्कि उनका इलाज हो रहा है।

जेल में मसाज कराते हुए आप नेता सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल से मसाज वाला वीडियो सामने आने पर ईडी अब मुश्किल में घिरती दिख रही है। कोर्ट ने वीडियो लीक होने पर ईडी को अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले पर 21 नवंबर को सुनवाई होगी।

दरअसल वीडियो लीक होने के बाद सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम, अवमानना की कार्रवाई की मांग को लेकर कोर्ट पहुंची थी, जिसके बाद कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो ईडी के पास ही था और कोर्ट ने इसे जारी करने से मना किया था। इसके बाद भी ये वीडियो शनिवार को लीक हो गया। इस मामले पर अभी तक ईडी की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है। अब सवाल यह है कि वीडियो लीक ईडी की तरफ से हुआ है या फिर तिहाड़ जेल से ही किसी ने यह वीडिया लीक किया है?

End Of Feed