'इकोनामिक कॉरीडोर को हकीकत में बदलेंगे', PM मोदी से मिलने पहुंचे सऊदी क्राउन प्रिंस का वादा

Saudi Crown Prince Meets PM Modi: पीएम मोदी और सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच संस्कृति, अर्थव्यवस्था, कारोबार, रक्षा, सुरक्षा, राजनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई है। सऊदी प्रिंस के साथ उनका एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी भारत पहुंचा है। इस शिष्टमंडल में सऊदी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं मंत्री शामिल हैं।

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मिले सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस।

Saudi Crown Prince Meets PM Modi: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस महोम्मद बिन सलमान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा, कृषि सहित कई मुद्दों पर द्वीपक्षीय बातचीत हुई। समझा जाता है कि बातचीत के बाद भारत और सऊदी अरब के बीच कई क्षेत्रों में अहम समझौते होंगे। साल 2019 के बाद क्राउन प्रिंस दूसरी बार भारत की यात्रा पर आए हैं। इस बार वह गत आठ सितंबर को जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। सम्मेलन गत 10 सितंबर को समाप्त हो गया लेकिन पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक के लिए उन्होंने अपनी यात्रा एक दिन के लिए और बढ़ा दी।

राष्ट्रपति भवन में हुआ राजकीय सम्मान

परंपरा के अनुरूप सलमान सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उनका राजकीय सम्मान हुआ। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी एवं अन्य मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। क्राउन प्रिंस ने जी20 के सफल आयोजन एवं शानदार मेजबानी के लिए भारत को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'भारत आकर मैं बहुत खुश हूं। जी-20 सम्मेलन के दौरान कई सारे घोषणाएं हुई हैं और इन घोषणाओं का फायदा देशों को मिलेगा। हम दोनों देशों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे।'

इकोनामिक कॉरीडोर को हकीकत में बदलेंगे-प्रिंस

प्रिंस सलमान ने कहा, 'भारत और सऊदी अरब के संबंधों के इतिहास में कभी असहमति नहीं रही है। एक दूसरे का भविष्य संवारने एवं अवसर पैदा करने के लिए दोनों देश हमेशा एक दूसरे का सहयोग करते आए हैं। आज हम अवसरों के भविष्य पर काम कर रहे हैं। जी20 सम्मेलन के सफल आयोजन एवं लक्ष्यों को पाने के लिए मैं भारत को बधाई देता हूं। यूरोप, भारत और मध्य पूर्व को जोड़ने के लिए जिस इकोनामिक कॉरीडोर की पहल की गई है, उसे हम हकीकत में बदलेंगे।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed