'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें

Raj Kapoor Family Meets PM Modi: कपूर परिवार के साथ बातचीत के दौरान पीएम ने उन्हें एक दिलकश किस्सा सुनाया। पीएम ने बताया कि दिल्ली में चुनाव में हार के बाद लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी ने फिल्म देखने का फैसला किया। वह भी दोनों के साथ फिल्म देखने गए। यह फिल्म ती फिर सुबह होगी।

Kapoor Family

पीएम मोदी से मिला फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज कपूर का परिवार।

Raj Kapoor Family Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज कपूर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात हुई। दरअसल, 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। इस समारोह के लिए कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण देने के लिए आया था। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो बुधवार को सामने आए। इस मौके पर पीएम ने कहा कि राज कपूर का शताब्दी वर्ष भारतीय सिनेमा के लिए एक स्वर्णिम युग का प्रतीक है। उन्होंने राज कपूर के परिवार को उनकी अंतरराष्ट्रीय ‘सॉफ्ट पावर’ पर एक वृत्तचित्र बनाकर शोमैन की विरासत को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया।

पीएम ने दिलकश किस्सा सुनाया

कपूर परिवार के साथ बातचीत के दौरान पीएम ने उन्हें एक दिलकश किस्सा सुनाया। पीएम ने बताया कि दिल्ली में चुनाव में हार के बाद लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी ने फिल्म देखने का फैसला किया। वह भी दोनों के साथ फिल्म देखने गए। यह फिल्म ती फिर सुबह होगी। राज कपूर परिवार के साथ इस मुलाकात का वीडियो पीएम मोदी के यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया है।

भारत के लिए उनकी बड़ी सेवा-पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘राज कपूर का 100वां जन्मदिन भारतीय सिनेमा की स्वर्णिम यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस यात्रा की शुरुआत 1947 की ‘नील कमल’ से हुई थी और हम 2047 की ओर अग्रसर हैं। जब हम 100 साल की इस यात्रा को देखते हैं तो यह देश के लिए एक बड़ा योगदान है।’उन्होंने कहा, ‘कूटनीतिक दुनिया में हम ‘सॉफ्ट पावर’ के बारे में बहुत बात करते हैं। और ऐसे समय में जब यह उक्ति अस्तित्व में भी नहीं थी, राज कपूर साहब ने पूरी दुनिया में भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ स्थापित की। यह भारत के लिए उनकी बड़ी सेवा थी।’

'राज कपूर की छाप को दर्शाएं'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘क्या हम कुछ कर सकते हैं, शायद एक ऐसी फिल्म जो मध्य एशिया के लोगों के दिल और दिमाग पर राज कपूर की छाप को दर्शाए... मध्य एशिया में उनके जीवन पर उनका बड़ा प्रभाव था और मुझे लगता है कि हमें इसे पुनर्जीवित करना चाहिए और इसे नई पीढ़ी से जोड़ना चाहिए। हमें इसे जोड़ने के लिए कुछ करना चाहिए और मुझे लगता है कि यह संभव है।’ राज कपूर की फिल्मों की ताकत को याद करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से जुड़ा एक वाकया सुनाया।

ऋषि जी बहुत खुश हुए थे-पीएमउन्होंने कहा, ‘जनसंघ के जमाने में दिल्ली में चुनाव हुए और वे चुनाव हार गए। तो आडवाणी जी और अटल जी ने कहा, ‘हम चुनाव हार गए, अब हमें क्या करना चाहिए? तो चलो कोई फिल्म देखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वे एक फिल्म देखने गए और यह राज कपूर की फिल्म ‘फिर सुबह होगी’ (1958) थी और फिर एक नई सुबह हुई थी।’ उन्होंने यह भी बताया कि एक बार वह चीन गए थे, जहां मेजबान राज कपूर की फिल्मों के गाने बजा रहे थे। मोदी ने परिवार को बताया, ‘मैंने अपनी टीम से इसे मोबाइल पर रिकॉर्ड करने को कहा और ऋषिजी को भेज दिया। वह बहुत खुश हुए थे।’

आलिया भट्टे से हिंदी गानों के बारे में बात की

प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए अपने पति रणबीर कपूर के साथ आईं आलिया भट्ट ने दुनियाभर में हिंदी गानों की लोकप्रियता के बारे में बात की और प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्हें गाने सुनने का समय मिलता है। मोदी ने जवाब दिया, ‘जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं गाने सुनना पसंद करता हूं।’ मोदी ने कहा कि वह करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोनों बच्चों तैमूर और जेह से मिलने के लिए उत्सुक थे। बातचीत के दौरान सैफ ने मोदी से कहा कि वह उनके जीवन में पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे उनकी मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा, ‘आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे मैं मिला हूं...आप बहुत ऊर्जावान हैं और आप बहुत मेहनत करते हैं। आप जो भी करते हैं, मैं आपको बधाई देना चाहता हूं। हमारे लिए अपने दरवाजे खोलने और उपलब्ध होने के लिए आपका धन्यवाद।’

मुझे लगा कि आज तीसरी पीढ़ी से मिलूंगा-पीएम

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अभिनेता से कहा कि उनकी सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी से मुलाकात हुई थी और अब वह अगली पीढ़ी से मिलने की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं आपके पिता से मिला हूं और मुझे लगा था कि आज तीसरी पीढ़ी (तैमूर और जेह) से भी मिलूंगा, पर आप लाये नहीं।’प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सैफ ने कहा कि ‘अपने देश के प्रमुख’से बातचीत करना एक गर्मजोशी भरा अनुभव था। कपूर परिवार में नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अदार जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा भी शामिल थे। कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री को आगामी राज कपूर फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। तेरह से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह महोत्सव राज कपूर के सिनेमा को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा।

करीना, करिश्मा, रणबीर से पीएम की मुलाकात

रणबीर कपूर ने कहा कि वह परिवार से बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान हमें बहुत मजा आया और हमने उनसे कई व्यक्तिगत सवाल पूछे। बैठक से पहले हम बहुत असहज थे लेकिन वह बहुत अच्छे हैं और उन्होंने हमें सहज महसूस कराया और मैं वास्तव में उनका धन्यवाद करता हूं।’अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि प्रधानमंत्री से बातचीत करना उनका सपना था। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दादाजी के 100वें जन्मदिन के अवसर पर हमें यह मौका मिला। उनमें बहुत सकारात्मक ऊर्जा है और वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं।’ आलिया भट्ट ने कहा कि यह कपूर परिवार के लिए गर्व का क्षण है। करिश्मा कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर वह अभिभूत महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरे दादाजी और परिवार को बहुत प्यार और सम्मान दिया। मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण और यादगार दिन है। इसलिए मोदी जी, हमें आपके साथ समय बिताने और आपसे बातचीत करने का मौका देने के लिए धन्यवाद।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited