Sawal Public Ka: राहुल गांधी की चली गई सांसदी? पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी का बड़ा बयान, देखिए उन्होंने क्या कहा

Sawal Public Ka: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर दर्ज एक मानहानि के मुकदमे में दो साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद से उनकी लोकसभा की सदस्यता को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। उनकी सदस्यता जाने का भी दावा किया जा रहा है।

Sawal Public Ka: राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले मामले में दो साल की सजा हो चुकी है। मानहानि के इस मामले में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता जाएगी या रहेगी, इसे लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के 'सवाल पब्लिक का' शो में जब एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने कुछ इसी तरह का सवाल पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से किया तो उन्होंने भी बड़ा दावा कर दिया।

क्या कहा मुकुल रोहतगी ने

मुकुल रोहतगी ने कहा कि ऐसे मामले में सजा होते ही ऑटोमेटिक सदस्यता चली जाती है। सजा पाने वाले को 30 दिन का समय मिलता है, ताकि वो अपील कर सके और इस फैसले पर स्टे ले ले। उन्होंने कहा- "देखिए धारा 8(3) जनप्रतिनिधि कानून के तहत कोई भी एमपी या एमएलए, अगर उसे सजा होती है दो साल की या दो साल के ऊपर की तो अयोग्ता ऑटोमेटिक है।"

End Of Feed