Kanwar Yatra 2023 के लिए Uttarakhand तैयारः CM धामी ने 'शिवभक्तों' के धोए चरण, जानें- क्या-क्या किए हैं इंतजाम

Kanwar Yatra 2023: धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व में भव्य एवं दिव्य केदारनाथ का निर्माण हुआ है। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान पर कार्य चल रहा है। आज मोदी द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख विश्व स्तर पर हो रहा है।

Sawan 2023: कावड़ियों के चरण धोते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी।

Kanwar Yatra 2023: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूबे पहुंचे शिवभक्त कावड़ियों का धूमधाम से स्वागत किया। सीएम ने इस दौरान उनके चरण भी धोए। उन्होंने बाद में कहा कि आस्था और विकास से सनातन संस्कृति के संरक्षण का काम हो रहा है। इस यात्रा (कांवड़) के लिए हमारा सूबा पूरी तरह तैयार है। हमारी सरकार शिवभक्त कावड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है।

शनिवार (आठ जुलाई, 2023) को धामी ने हरिद्वार में गंगा घाट पर ओम पुल के पास हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने वहां न सिर्फ कावड़ियों के चरण धोए बल्कि उन्हें सम्मान स्वरूप गंगाजल भेंट भी किया। आगे सीएम ने डामकोठी में पौधे रोप पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ कावड़ यात्रा का संदेश दिया।

CM Dhami with Kanwariya

उत्तराखंड पहुंचे कावड़ियों के स्वागत के बाद सीएम बोले कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इस पवित्र जगह मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। श्रावण मास में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व है। राज्य सरकार को कावड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। कावड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है।

End Of Feed