Electoral Bond Case: एसबीआई ने चुनाव आयोग को भेजी इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी, 15 मार्च को देश के सामने आएंगे आंकड़े
Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सौंप दी है। एसबीआई द्वारा दिए गए आंकड़े चुनाव आयोग 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
एसबीआई ने चुनाव आयोग को सौंपी जानकारी
Electoral Bond Case: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सौंप दी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आज भारतीय चुनाव आयोग को चुनावी बांड पर डेटा प्रदान किया गया है। एसबीआई द्वारा दिए गए आंकड़े चुनाव आयोग 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा। बता दें, बीते दिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को झटका देते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी साझा करने की समयसीमा बढ़ाने से इंकार कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की उस अर्जी को खारिज कर दिया था, जिसमें भुनाए गए चुनावी बांड का ब्योरा सार्वजनिक करने के लिए 30 जून तक की मोहलत मांगी गई थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने एसबीआई को मंगलवार, 12 मार्च को कामकाजी घंटों की समाप्ति तक जानकारी का खुलासा करने का आदेश दिया था। पांच न्यायाधीशों की पीठ, जिसमें मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल थे, ने कहा था कि हम भारत के चुनाव आयोग को निर्देश देते हैं कि वह एसबीआई से जानकारी हासिल कर 15 मार्च को शाम 5 बजे से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण प्रकाशित करेगा।
चुनावी बॉन्ड योजना को ठहराया था असंवैधानिक
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक ठहरा दिया था और एसबीआई को मामले का खुलासा करने का आदेश दिया था। चार मार्च को सुप्रीम कोर्ट में दायर एक आवेदन में, एसबीआई ने कहा कि चुनावी बांड की "डिकोडिंग" और दानकर्ता का दान से मिलान करने में समय लगेगा। यह काम तीन सप्ताह की समय-सीमा में पूरा नहीं हो पाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
Vande Bharat: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर बस 3 घंटे का सफर, वंदे भारत एक्सप्रेस की होने जा रही शुरूआत
Atul Subhash Suicide: कोर्ट ने अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी दादी को देने से किया इनकार, दिया ये तर्क
Tejashwi on BJP: 'विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन 'दूल्हा' कोई नहीं', तेजस्वी यादव ने भाजपा पर ऐसे कसा तंज
'तीन महीने में मुझे दूसरी बार CM आवास से बाहर फेंका', केंद्र सरकार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited