नीतीश पर क्यों भड़के हैं ओपी राजभर, खाल उधेड़ने तक की दे दी धमकी; अखिलेश-ममता को भी घेरा

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर बिहार में पार्टी के विस्तार में लगे हुए हैं। यूपी में अखिलेश के साथ उनका गठबंधन टूट चुका है, अब राजभर नए गठबंधन की कोशिश में भी हैं। हाल के दिनों में अब सीधे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को घेर रहे हैं। उन्हें एक प्रमुख मुद्दे पर धमका भी चुके हैं।

OP rajbhar

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने नीतीश कुमार को धमकाया (फोटो- फेसबुक)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। राजभर ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया तो वो उनकी खाल उधेड़ देंगे।

बलिया में थे राजभर

गुरुवार को राजभर अपनी सावधान यात्रा के दौरान बलिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर जो पहले कहा है, उसपर वो कायम है, अगर नीतीश कुमार अपना वादा पूरा नहीं करेंगे तो उनकी चमड़ी उधेड़ दी जाएगी।

उठा रहे जाति जनगणना के मुद्दे

उन्होंने कहा कि अब वो सावधान रैली के जरिए जनता को समझा रहे हैं कि लोग देश के नेताओं से सावधान रहें और अपनी लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि कल तक लोग अंग्रेजों के गुलाम थे, आज नेताओं के गुलाम हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार के जातिवार जनगणना के वादे का क्या हुआ? राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार का वादा खोखला था और अगर वह वादा सच होता तो जाति जनगणना अब तक पूरी हो चुकी होती।

ममता-अखिलेश को घेरा

राजभर ने नीतीश कुमार की 2024 में प्रधानमंत्री बनने और उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की आकांक्षाओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश तभी दिल्ली पहुंचेंगे, जब वह उत्तर प्रदेश की बाधा को पार करेंगे। उन्होंने कहा- "नीतीश कुमार दिल्ली तक तभी पहुंच सकते हैं, जब वह उत्तर प्रदेश में बाधा पार करेंगे। विपक्षी खेमे में कोई भी उनकी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। ममता बनर्जी से लेकर अखिलेश यादव तक, हर कोई पीएम की आकांक्षाओं का पोषण कर रहे हैं।"

बता दें कि ओपी राजभर पहले बीजेपी के साथ थे, फिर नाराज हुए और अखिलेश के साथ चले गए। विधानसभा चुनाव में हार के बाद अखिलेश से भी नाराज हो गए और आजकल नए गठबंधन की तलाश में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited