कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला, अप्रैल महीने में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, मस्जिद के सर्वे पर रोक बढ़ी

Shahi Idgah mosque complex : मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। एक अगस्त 2024 के इलाहाबाद HC के फैसले से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा था। HC ने अपने फैसले में हिंदू पक्ष की सभी 15 मुकदमों को सुनवाई के योग्य माना था।

sc

सुप्रीम कोर्ट ने स्टे पर रोक बढ़ाई।

Shahi Idgah mosque complex : मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में कोर्ट की निगरानी में सर्वे कराने पर लगी रोक बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सर्वे पर रोक की अवधि आगे बढ़ा दी। अब इस मामले की अगली सुनवाई अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में होगी। प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए यह मामला आया। दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। एक अगस्त 2024 के इलाहाबाद HC के फैसले से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा था। HC ने अपने फैसले में हिंदू पक्ष की सभी 15 मुकदमों को सुनवाई के योग्य माना था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited