दिल्ली शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने अमनदीप ढल को दी जमानत, 557 दिन से जेल में बंद

अमनदीप ढल को एक मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया था। ढल के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल 557 दिन से जेल में बंद हैं।

सुप्रीम कोर्ट

Amandeep Singh Dhall Bail: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी व्यापारी अमनदीप सिंह ढल को आज जमानत दे दी। निचली अदालत जमानत की शर्तें तय करेगा। सुनवाई के दौरान ढल के वकील ने कहा कि वह 557 दिन से जेल मे बंद हैं, सिर्फ एक ही आरोपी है जो अभी तक जेल में बंद है, जबकि चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। अमनदीप ढल को एक मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई के वकील की दलील

इस पर सीबीआई के वकील ने कहा कि अमनदीप ढल ने ईडी अधिकारियों को रिश्वत देने का प्रयास किया, इस पर अलग से मामला दर्ज किया गया है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि इस मामले में सीबीआई को लगभग 300 गवाहों से पूछताछ करनी है और मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है। शीर्ष अदालत ने इस बात को ध्यान में रखा कि ढल एक साल से अधिक समय से जेल में है और अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।

हर सुनवाई में ट्रायल कोर्ट में उपस्थित रहना होगा

शीर्ष अदालत ने ट्रायल कोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के अधीन ढल को राहत दी। अदालत ने ढल को प्रत्येक सुनवाई पर ट्रायल कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया। ढल ने हाई कोर्ट के 4 जून के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसने मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।

End Of Feed