जस्टिस BR Gavai ने पेश की नजीरः निर्णय देने में हुई दो माह की देरी तो मानी गलती, माफी भी मांगी
Who is Justice BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई को साल 2019 में टॉप कोर्ट में पदोन्नत किया गया था। ऐसा तब के सीजेआई रंजन गोगोई के नेतृत्व में एक कॉलेजियम की ओर से नॉमिनेशन के बलबूत हुआ था। वह इससे पहले 15 साल तक बॉम्बे हाई कोर्ट में जज के तौर पर अपनी सेवाएं (नवंबर 2003 से मई 2019 के बीच) दे चुके हैं।
जस्टिस बीआर गवई। (फाइल)
Who is
दरअसल, जस्टिस गवईऔर एमएम सुंदरेश की बेच चंडीगढ़ में एकल आवासीय इकाइयों को अपार्टमेंट में परिवर्तित करने के पैमाने पर चलन के खिलाफ याचिका पर निर्णय दे रहे थे। जज की ओर से इस दौरान कहा गया- हमें विभिन्न अधिनियमों के सभी प्रावधानों और उनके तहत बनाए गए नियमों पर विचार करना था।
जज ने यह भी समझाया कि आखिरकार फैसला दो महीनेसे अधिक समय के बाद क्यों दिया गया, जो कि तीन नवंबर, 2022 के बाद सुरक्षित रख लिया गया था। बेंच की ओर से जस्टिस गवई ने आगे बताया- वक्त आ गया है कि केंद्र और राज्य स्तर पर विधायिका, कार्यपालिका और नीति बनाने वाले लोग उन चीजों का संज्ञान लें, जिनके कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। वे इसके साथ ही जरूरी कदम भी सुनिश्चित कराएं, ताकि हमारा पर्यावरण खराब न हो।
एक नजर में जानिए, कौन हैं जस्टिस गवई?62 साल के जस्टिस गवई का पूरा नाम भूषण रामकृष्ण गवई है। मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज हैं। उन्होंने 24 मई, 2019 को कार्यभार संभाला था, जबकि वह 23 नवंबर, 2025 को रिटायर होंगे। 1985 में वह एडवोकेट के रूप में एनरॉल हुए थे, जबकि उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में मुख्य रूप से प्रैक्टिस की। वह इसके अलावा सरकारी प्लीडर और उसके बाद महाराष्ट्र सरकार में सरकारी प्रॉसिक्यूटर के तौर पर काम कर चुके हैं। जज के नाते उनके करिअर की बात करें तो वह 14 नवंबर, 2003 में बॉम्बे हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए थे और उन्होंने वहां पर जज के नाते 16 साल दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम के 24 संदिग्ध मामले सामने आए, जांच के लिए टीम गठित, जानिए इसके लक्षण
'सिर्फ 5 दिन में इतने फीट कैसे...', सैफ अली खान की घर वापसी पर बोले शिवसेना नेता
22 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ LIVE अपडेट: रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को ट्रंप की चेतावनी, नई टैरिफ नीति को लेकर भड़के ट्रूडो
DRDO को मिली बड़ी सफलता, हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए ‘स्क्रैमजेट इंजन' का जमीनी परीक्षण किया
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव अब होगा इस दिन, दोबारा दाखिल होंगे नामांकन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited