प्रदूषण पर अपने ही दिशानिर्देशों को लागू न करने पर CAQM पर बिगड़ा सुप्रीम कोर्ट, पंजाब-हरियाणा सरकार को नोटिस

SC On CAQM : सीएक्यूएम के दिशानिर्देशों को लागू कराने के लिए शीर्ष अदालत ने पंजाब और हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है। साथ ही उनसे एक सप्ताह में हलफनामा दायर करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर वह अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को करेगा।

sc

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग पर बिगड़ा सुप्रीम कोर्ट।

SC On CAQM : वायु प्रदूषण पर रोक लगाने वाले अपने ही दिशानिर्देशों को लागू न करने पर सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) पर गहरी निराशा जताई है। कोर्ट ने कहा कि हलफनामा देखने से हमें पता चलता है कि वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सीएक्यूएम ने अपने ही दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है। उसकी तरफ से कोई पहल नहीं की गई और पिछली बैठक 29 अगस्त को हुई थी। सीएक्यूएम के दिशानिर्देशों को लागू कराने के लिए शीर्ष अदालत ने पंजाब और हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है। साथ ही उनसे एक सप्ताह में हलफनामा दायर करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर वह अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited