आंध्र प्रदेश में 35,141 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला! पवन कल्याण ने PM मोदी को लिखा पत्र, जांच की मांग

जनसेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार पर गरीबों को जमीन आवंटित करने और मकान बनाने की आड़ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।

pawan kalyan

पवन कल्याण ने लगाया आंद्र सरकार पर घोटाले का आरोप (फोटो- Pawan Kalyan)

आंध्र प्रदेश में एक्टर और राजनेता पवन कल्याण ने एक बड़े घोटाले का दावा किया है। पवन कल्याण आंध्र प्रदेश सरकार में हुए 35141 करोड़ के घोटाले का दावा करते हुए पीएम मोदी से जांच का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें- अब विनेश फोगाट ने लौटाया अर्जुन और खेल रत्न अवॉर्ड, PMO के पास फुटपाथ पर रखकर लौटीं

आवास घोटाला

जनसेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार पर गरीबों को जमीन आवंटित करने और मकान बनाने की आड़ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। कल्याण ने आरोप लगाया है कि अकेले भूमि अधिग्रहण में 35,141 करोड़ रुपये की अनियमितता हुई है।

भूमि अधिग्रहण के नाम पर धोखाधड़ी

जनसेना प्रमुख ने पत्र में कहा कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर धोखाधड़ी इतनी बड़ी है कि सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने खुद राज्य सतर्कता और प्रवर्तन विभाग से जांच की मांग की है। कल्याण ने दावा किया कि भूमि का मूल्य कृत्रिम रूप से बढ़ाया गया था, लेकिन मालिकों को केवल नाम मात्र का भुगतान किया गया जबकि वाईएसआरसीपी नेताओं ने बाकी के रुपये अपनी जेब में डाल लिए।

जांच की मांग

उन्होंने यह भी बताया कि अन्य अनियमितताएं भी हुई हैं। कल्याण ने पत्र में मुद्दे को लेकर अधिक जानकारी दी। कल्याण ने प्रधानमंत्री से केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उचित जांच कराने और गबन की गई राशि को वसूलने और दोषियों को सजा दिलाने का अनुरोध किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited