Schools closed Today: नोएडा में आज बंद रहेंगे स्कूल, तेज बारिश के चलते छुट्टी घोषित

Schools closed Today: बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिसके चलते नोएडा प्रशासन ने आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। स्कूलों की ओर से अभिभावकों को सुबह-सुबह मैसेज भेजकर स्कूलों के बंद होने की जानकारी दी गई।

Schools closed Today

बारिश के चलते नोएडा के स्कूलों में छुट्टी

Schools closed Today: दिल्ली-NCR में तेज बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिसके चलते नोएडा प्रशासन ने आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। स्कूलों की ओर से अभिभावकों को सुबह-सुबह भेजे गए मैसेज में कहा गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के आदेशानुसार, नोएडा में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे।

बता दें, नोएडा व दिल्ली में आज सुबह पांच बजे के आसपास तेज बारिश शुरू हुई। कुछ ही घंटों की मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। स्कूलों की ओर से भेजे गए मैसेज में कहा गया कि जो बच्चे स्कूलों के लिए बस में निकल चुके हैं, उन्हें स्कूल में ही रोककर उनकी देखभाल की जाएगी। हालांकि, जो बच्चे नहीं नहीं निकले हैं, उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

ऑफिस जाने वाले लोगों को हुई परेशानी

भले ही बारिश के बाद स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई, लेकिन सुबह-सुबह उठकर ऑफिस की तैयारी कर रहे लेागों को जलभराव के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी। जलभराव के कारण कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की भी समस्या देखी गई। बता दें, नोएडा में मंगलवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी।

28 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर

दिल्ली-NCR में बारिश के बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर व आसपास के इलाकों में 28 जुलाई तक मध्यम से भाारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलने के आसार हैं। दरअसल, बीते दिनों नोएडा में तेज धूप और उमस के कारण पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। हालांकि, दो दिन से बदले मौसम के कारण तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited