दिल्ली आ रहे चीनी रक्षा मंत्री, गलवान झड़प के बाद पहली बार भारत-चीन के बीच होगी सीधी बात
SCO Defence Ministers Meeting: गलवान हिंसा के बाद यह पहली बार है कि जब चीनी रक्षा मंत्री भारत दौरे पर होंगे। वह अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ शंघाई सहयोग संगठन देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।
भारत आएंगे चीनी रक्षा मंत्री
जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों (SCO Defence Ministers’ meeting)की बैठक होने वाली है। यह बैठक 27 व 28 अप्रैल को होगी। चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू और रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की ओर से बैठक में शामिल होने की पुष्टि की गई है। दोनों नेता अन्य सदस्य देशों के समकक्षों के साथ बैठक का हिस्सा बनेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार रूसी रक्षा मंत्री भी भारत यात्रा पर होंगे।
पाकिस्तान की ओर से नहीं मिला कोई जवाबभारत ने इस बैठक के लिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को भी निमंत्रण भेजा है, लेकिन उनकी ओर से बैठक में शामिल होने की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, इस बैठक के बाद एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में होनी है, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भाग लेंगे। बता दें, एससीओ के सदस्य देश भारत, रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान और पाकिस्तान हैं।
राजनाथ करेंगे बैठक की अध्यक्षताएससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले हैं। इस बैठक में में बैठक में आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक के बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का मुद्दा भी उठ सकता है। बता दें, गलवान हिंसा के बाद दोनों देशों के रिश्ते बेहद कमजोर दौर से गजर रहे हैं और सीमा पर दोनों देशों की ओर से तल्खी बरकरार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited