Bihar Heat Wave: बिहार में भीषण गर्मी ने सब्जियों को भी झुलसाया, किसान हुए बेहाल

scorching heat in bihar: गर्मी का कहर पूरे उत्तर भारत में जोरों पर है वहीं बिहार में इसकी मार से सब्जियों की फसल भी खासी प्रभावित हो रही है और किसानों परेशान हैं।

बिहार में भीषण गर्मी ने सब्जियों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है

scorching heat in bihar: बिहार में भीषण गर्मी ने सब्जियों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। हीटवेव से पौधे तक झुलस रहे हैं। सब्जी उत्पादक फसलों को बचाने के लिए सुबह-शाम पटवन कर रहे हैं, लेकिन अधिकांश पौधों को नहीं बचा पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बाजारों में सब्जियों की आवक कम है।पिछले वर्षों में मानसून से पूर्व कम से कम चार से पांच बार बारिश हो जाती थी। इस वर्ष मानसून से पूर्व केवल एक बार कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई है।

कृषि वैज्ञानिक भी कहते हैं कि अप्रैल से लेकर जून तक सामान्य से कम से कम चार से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान ज्यादा रहा है। इस वर्ष हीटवेव से मौसमी सब्जियों ककड़ी, खीरा, लौकी, नेनुआ, तरबूज, खरबूज, परवल के अलावा अन्य सब्जियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इन सब्जियों की उपज एवं क्वालिटी पर नकारात्मक असर हुआ है।

End Of Feed