Scrub Typhus: ओडिशा के लिए आफत बना ये जानलेवा कीड़ा, 5 मौतों के बाद अलर्ट मोड पर सरकार

Scrub Typhus: यह बीमारी ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होती है, जो संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से लोगों में फैलता है। यह असल में एक घुन जैसा कीड़ा है, जो घास, झाड़ियों, चूहों, खरगोश और गिलहरियों जैसे जानवरों के शरीर पर देखा जाता है।

स्क्रब टाइफस

Scrub Typhus: ओडिशा के बारगढ़ में एक महीने के अंदर स्क्रब टाइफस से पांच मौतों के बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकार की ओर से सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे ही कुछ मामले शिमला में भी देखने को मिले हैं।

स्क्रब टाइफस के मामले सामने आने के बाद ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारियों, निदेशक, कैपिटल हॉस्पिटल भुवनेश्वर और निदेशक, आरजीएच, राउरकेला को निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि राज्य भर के अधिकांश जिलों से स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस की रोकथाम और प्रबंधन के लिए समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र निदान के लिए गहन निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता है।

क्या है स्क्रब टाइफस

स्क्रब टाइफस को बुश टाइफस भी कहा जाता है और यह एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह बीमारी ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होती है, जो संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से लोगों में फैलता है। यह असल में एक घुन जैसा कीड़ा है, जो घास, झाड़ियों, चूहों, खरगोश और गिलहरियों जैसे जानवरों के शरीर पर देखा जाता है। इंसान जब इनके संपर्क में आता है तो यह काट कर संक्रमण फैलाता है।

End Of Feed