पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में पहुंचा धक्कामुक्की कांड, जानें किन-किन धाराओं के तहत दर्ज हुई शिकायत

Congress vs BJP: संसद में धक्कामुक्की का मामला अब पुलिस थाने पहुंच गया है। जहां भाजपा और कांग्रेस के सांसदों का डेलीगेशन का आमना-सामना हुआ। पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में धक्कामुक्की कांड पर घमासान छिड़ गया है। दोनों पक्ष ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। आपको बताते हैं कि किन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाने पहुंचा संसद में धक्कामुक्की का मामला।

Scuffle Case reached Parliament Street police station: संसद में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मकर द्वार पर हुए धक्कामुक्की कांड के बाद दोनों की पार्टी का डेलीगेशन पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचा। सबसे पहले बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और वडोदरा से हेमांग जोशी संसद से सीधे दोपहर करीब डेढ़ बजे पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे। मकसद था संसद में हुई धक्कामुक्की को लेकर शिकायत दर्ज करवाना। उधर घायल सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत कि आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा था। सारंगी के माथे पर चोट आई जबकि मुकेश राजपूत के सिर के पीछे चोट लगी।

इसी को लेकर शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे बीजेपी के तीनो सांसद थाना परिसर में मौजूद नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महला के ऑफिस पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की और अपनी शिकायत दी। बीजेपी की तरफ़ से शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी ने दर्ज करवाई और अपनी शिकायत में सीधे राहुल गांधी पर आरोप लगाया।

पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में धक्कामुक्की कांड पर घमासान

पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पर मौजूद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हमने राहुल गाँधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसमें आज जो संसद में पूरा घटनाक्रम हुआ है उसकी जानकारी दी है। राहुल गांधी का जिस तरह का रवैया है उन्हें लगता है की वह कानून से उपर हैं, गांधी परिवार अपने आप को कानून से ऊपर समझता है। राहुल गांधी ने नागालैंड की महिला सांसद से भी बेहद अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी की। शारीरिक हमला करना और उकसाने का काम राहुल गांधी ने किया है। कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है की जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।’

End Of Feed