SDM Jyoti Maurya की तरह जेठानी के साथ भी हुई धोखाधड़ी, शुभ्रा ने बताई पति से अलग होने की वजह
SDM Jyoti Maurya Case Update: ज्योति मौर्या केस में हर दिन नया एंगल सामने आ रहा है। अब ज्योति की जेठानी शुभ्रा मौर्या ने अपने पति विनोद मौर्या पर मारपीट का आरोप लगाया है और ये बताया है कि वो अपने पति से अलग रह रही हैं। शुभ्रा ने ये भी आरोप लगाया है कि उनके साथ भी ज्योति की तरह ही धोखाधड़ी हुई थी।
ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा ने अपने पति से हुईं अलग।
SDM Jyoti Maurya News: ज्योति मौर्या और पति आलोक मौर्या के विवाद ने इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी, जिसके बाद अब ज्योति की जेठानी शुभ्रा मौर्या ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शुभ्रा ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो अपने पति से अगल रह रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में शुभ्रा ने दावा किया है कि ज्योति की तरह उनके साथ भी धोखाधड़ी हुई है। अब वो भी आलोक के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी। ज्योति की जेठानी ने अपने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
ज्योति के जेठ शराब पीकर पत्नी से करते हैं मारपीट
ज्योति मौर्या की जेठानी ने बताया है कि शराब पीकर मेरे पति विनोद मौर्या मुझसे मारपीट करते हैं। साल 2018 में शुभ्रा ने कहा कि 'साल 2018 में मैंने अपने पति और उनके परिवार के खिलाफ कदम उठाया था, लेकिन मेरी एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई थी। 10 जुलाई को इन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, मैंने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, मगर कहीं सुनवाई नहीं हुई। जब मैंने 15 जुलाई को डायल 112 पर शिकायत की, तो पति और उनके परिवारवालों ने हंगामा शुरू कर दिया था। उस वक्त पुलिस आई और समझा कर चली गई थी। उसके बाद से मुझे बार-बार धमकियां मिल रही हैं।'
शुभ्रा मौर्या को किसने बदनाम करने की धमकी दी?
ज्योति की जेठानी शुभ्रा बताती है कि उनके पति विनोद और उनके परिवारवाले उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। उनसे ये कहा जा रहा है कि तुम्हें बदनाम कर देंगे। शुभ्रा ने बताया कि 'पति कहते हैं कि मैं ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दूंगा और उसकी जिम्मेदार तुम और तुम्हारा परिवार होगा। मेरे घरवालों को भी धमकाया जा रहा है। मैंने अगर समय रहते एफआईआर दर्ज करा दिया होता तो मुझे इतना टॉर्चर नहीं सहना पड़ता।'
शुभ्रा के साथ भी वहीं हुआ, जो ज्योति के साथ हुआ!
ज्योति की जेठानी बताती हैं कि 'जब मेरे लिए आलोक के भाई विनोद का रिश्ता आया था तो ये कहा गया था कि वह पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक अधिकारी हैं। शादी के बाद ये बात सामने आई कि वो तो एक क्लर्क हैं। जैसा मेरे साथ हुआ वही ज्योति के साथ भी हुआ। आलोक ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था, वो एक चपरासी हैं।' शुभ्रा ने दावा किया कि उन्हें, ज्योति और उनकी एक अन्य जेठानी को ससुरालवाले प्रताड़ना का शिकार बनाते हैं। जब मन करता है पैसों की मांग कर देते हैं। शादी से पहले इन्होंने मेरे परिवारवालों से 5 लाख की गाड़ी, पांच लाख के जेवर और 5 लाख रुपये कैश लिए थे। इतना ही नहीं, मेरे घर वालों ने एक प्लॉट भी दिया है।
कब और क्यों पति से अलग हुईं ज्योति की जेठानी?
शुभ्रा मौर्या ने पति से अलग रहने की बात बताते हुए ये कहा कि 'एक वक्त ऐसा आया, जब हद से अधिक मारपीट होने लगी और भद्दी-भद्दी गालियां दी जाने लगीं। टॉर्चर इस कदर बढ़ गया कि सहन नहीं हो पा रहा था। तभी कुछ दिन पहले मेरे घरवालों ने इनसे बात की, तो मेरे पति ने बोला कि मैं इसे घर से निकाल दूंगा। उसी रात फिर एक बार मारपीट हुई और मैंने विनोद का घर छोड़ दिया और मैं अपने पति से अलग रह रही हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited