SDM Jyoti Maurya मामले में आया बड़ा मोड़, ज्योति के पति आलोक ने वापस ली शिकायत

sdm jyoti maurya case update: ज्योति मौर्य मामले में सोमवार को एक बड़ा मोड़ आया है, ज्योति के पति आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ लगाए आरोप वापस ले लिए हैं।

आलोक मौर्य ने जांच कमिटी से शिकायत वापस लेने का अनुरोध किया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सफाई कर्मी के पद पर तैनात आलोक मौर्य (alok maurya) ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य (sdm jyoti maurya) के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, उसने उस कथित डायरी के पन्नों के फोटोग्राफ भी शिकायत के समर्थन में पेश किया था जिसमें काफी रुपये के लेनदेन का लेखाजोखा था वहीं इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि ज्योति के पति आलोक मौर्य ने उसके खिलाफ लगाए सारे आरोप वापस ले लिए हैं।

बताते हैं कि ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने कहा कि हमने अपनी शिकायत वापस ले ली है। इसके पीछे न ही कोई वजह और न कोई समझौता हुआ है लेकिन मैंने अपनी शिकायत वापस ले ली है।

आलोक मौर्य ने जांच कमिटी से शिकायत वापस लेने का अनुरोध किया

गौर हो कि 28 अगस्त को जांच कमिटी ने आलोक मौर्य को ज्योति मौर्य पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के सबूत पेश करने के लिए बुलाया था लेकिन आलोक मौर्य ने जांच कमिटी से शिकायत वापस लेने का अनुरोध कर दिया है, ये आग्रह लिखित रूप में किया गया है।

End Of Feed