SDM Jyoti Maurya मामले में आया बड़ा मोड़, ज्योति के पति आलोक ने वापस ली शिकायत
sdm jyoti maurya case update: ज्योति मौर्य मामले में सोमवार को एक बड़ा मोड़ आया है, ज्योति के पति आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ लगाए आरोप वापस ले लिए हैं।
आलोक मौर्य ने जांच कमिटी से शिकायत वापस लेने का अनुरोध किया
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सफाई कर्मी के पद पर तैनात आलोक मौर्य (alok maurya) ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य (sdm jyoti maurya) के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, उसने उस कथित डायरी के पन्नों के फोटोग्राफ भी शिकायत के समर्थन में पेश किया था जिसमें काफी रुपये के लेनदेन का लेखाजोखा था वहीं इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि ज्योति के पति आलोक मौर्य ने उसके खिलाफ लगाए सारे आरोप वापस ले लिए हैं।
बताते हैं कि ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने कहा कि हमने अपनी शिकायत वापस ले ली है। इसके पीछे न ही कोई वजह और न कोई समझौता हुआ है लेकिन मैंने अपनी शिकायत वापस ले ली है।
आलोक मौर्य ने जांच कमिटी से शिकायत वापस लेने का अनुरोध किया
गौर हो कि 28 अगस्त को जांच कमिटी ने आलोक मौर्य को ज्योति मौर्य पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के सबूत पेश करने के लिए बुलाया था लेकिन आलोक मौर्य ने जांच कमिटी से शिकायत वापस लेने का अनुरोध कर दिया है, ये आग्रह लिखित रूप में किया गया है।
शासन यह तय करेगा कि इस मामले में आगे क्या करना है
उन्होंने कहा है कि सोच समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं, वहीं आलोक मौर्य के शिकायत वापस लेने के बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट कमिश्नर प्रयागराज को भेजेगी, अब शासन यह तय करेगा कि इस मामले में आगे क्या करना है।
ज्योति मौर्या भी अपना मुकदमा वापस ले सकती है!
वहीं माना जा रहा है कि ज्योति भी अपना मुकदमा वापस ले ले गौर हो कि उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद आलोक ने शासन में शिकायत की थी कि ज्योति ने पद का दुरुपयोग करते हुए लोगों से अवैध रूप से लेनदेन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited