आरजी कर डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले में सियालदाह कोर्ट 18 जनवरी को सुना सकती है फैसला
बता दें कि इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने लंबी हड़ताल की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 24 अक्टूबर 2024 को मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी थी।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन
RG Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले में सियालदह अदालत द्वारा 18 जनवरी को फैसला सुनाए जाने की संभावना है। मृतक डॉक्टर के पिता का कहना है कि अदालत द्वारा सभी चीजों को देखने और विचार करने के बाद हमें एक अच्छा फैसला मिलेगा। डीएनए रिपोर्ट ने अन्य आरोपियों की उपस्थिति भी स्थापित की है। हम अदालतों का रुख कर रहे हैं। एक मामला उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष एक और मामला आया है जिसे सूचीबद्ध किया गया है। हम अपनी बेटी के लिए सच्चा न्याय चाहते हैं। हमें जहां भी जरूरत होगी हम जाएंगे।
जूनियर डॉक्टरों ने की थी लंबी हड़ताल
बता दें कि इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने लंबी हड़ताल की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 24 अक्टूबर 2024 को मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी थी। वहीं, हत्या के मामले में दो प्रमुख संदिग्धों को अदालत से जमानत मिलने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने सीबीआई की जांच पर निराशा जताई थी। राज्य में विरोध प्रदर्शन का एक प्रमुख चेहरा रहे कनिष्ठ चिकित्सक अनिकेत महतो ने कहा कि सीबीआई जिस तरह से इस मामले को संभाल रही है, उससे हम बेहद निराश हैं। पुलिस द्वारा मामले को ठीक से न संभाले जाने के आरोपों के बाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया था।
13 दिसंबर 2024 को पश्चिम बंगाल में सियालदह कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को जमानत दे दी थी। वहीं, सीबीआई 90 दिनों की अवधि के भीतर आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी। दो प्रमुख संदिग्धों को अदालत से जमानत मिलने के बाद जूनियर डॉक्टरों में काफी रोष फैल गया। उन्होंने कहा कि वे न्याय के लिए अपने संकल्प पर अडिग हैंऔर वे पीछे नहीं हटेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की विस्तारित रेंज लॉन्च, बंगाल की खाड़ी में साधा अचूक निशाना; देखें Video
Exclusive: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की रात क्या-क्या हुआ था? केयरटेकर नर्स ने बताई एक-एक बात
Prayagraj Maha Kumbh: IIT Wale Baba अभय सिंह ने मुसलमानों को लेकर क्या कह दिया?-Video
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
अंतरिक्ष मिशनों को मिलेगी रफ्तार, तीसरे लॉन्चपैड को मिली मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी; इतने करोड़ में होगा तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited