सोनिया गांधी के साथ रह रहे राहुल गांधी के नए ठिकाने की तलाश खत्म ?

Rahul Gandhi New Residence: सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा था और उनका ठिकाना सोनिया गांधी का आशियाना 10 जनपथ बन गया। लेकिन अब उनके आशियाने की तलाश पूरी हो चुकी है। दिल्ली के इस घर को वो अपना ठिकाना बना सकते हैं।

Rahul Gandhi,Sonia Gandhi, 10 Janpath

राहुल गांधी फिलहाल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रहे रहे हैं।

Rahul Gandhi New Residence: मोदी सरनेम के अवमानना के मामले में संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को अपना 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करना पड़ा था। अहमदाबाद हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी को पता है कि कानूनी लड़ाई लंबी है। ऐसे में राहुल ने दिल्ली में ही नए घर की तलाश पूरी कर ली है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उसके बाद केरल की राज्यपाल रहीं स्वर्गीय शीला दीक्षित के निजामुद्दीन ईस्ट स्थिति निजी मकान में राहुल शिफ्ट होंगे।

10 जनपथ में कम पड़ रही थी जगह!

22 अप्रैल को 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले की चाभी सौंपने के बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के घर शिफ्ट हो गए थे। लेकिन सोनिया गांधी की सुरक्षा, उनके स्टाफ दफ्तर और यही व्यवस्था राहुल के पास भी होने के चलते जगह कम पड़ रही थी। ऐसे में अगर एक समय में सोनिया और राहुल दोनों से ही मुलाकात करने के लिए नेता-कार्यकर्ता पहुंच जाते थे तो सुरक्षा के लिहाज से मुश्किल होती थी। यही वजह थी कि राहुल गांधी ने लंबे समय से नए मकान में शिफ्ट होना चाह रहे थे। राहुल गांधी के बंगला खाली करने के बाद देश भर से कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने घर में रहने का प्रस्ताव दिया था।

यह भी पढ़ें: विपक्ष की महाबैठक से पहले सोनिया गांधी का कदम, डिनर पार्टी बुलाई, केजरीवाल को भी मिला न्योता

किरायेदार की तरह रहेंगे राहुल गांधी

नए मकान के लिए राहुल ने लुटियन इलाके में हेली रोड समेत कई जगह प्रॉपर्टी देखी। लेकिन उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आया। इसके बाद राहुल ने दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके में बने शीला जी का फ्लैट रास आया। निजामुद्दीन ईस्ट के B-2 मकान के फर्स्ट फ्लोर में फिलहाल शीला जी के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित सपरिवार रह रहे थे। राहुल के फैसले के बाद वो पास में ही खाली पड़े उनकी मौसी रमा धवन के मकान में शिफ्ट हो गए। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इस मकान में रहने के लिए बाकायदा रेंट एग्रीमेंट भी करेंगे।

आखिरी समय में इसी मकान में रहीं शीला दीक्षित

1500 स्क्वायर फुट के बने इसी मकान के फर्स्ट फ्लोर में स्वर्गीय शीला दीक्षित अपने अंतिम में रहीं। उनकी मृत्यु के बाद राहुल गांधी उन्हे अंतरिम श्रद्धांजलि देने के लिए यही आए थे। आस पास पेड़ों से घिरे इस मकान की बालकनी ऐतिहासिक हुमायूं के मकबरे के विशालकाय परिसर की तरफ खुलती है। बस अब राहुल और उनकी टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रही है, अगर वहां से भी राहत नहीं मिली तो जल्दी ही राहुल का नया आशियाना होगा- B-2, फर्स्ट फ्लोर, निज़ामुद्दीन ईस्ट, हुमांयू मकबरे के पास, दिल्ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited