सोनिया गांधी के साथ रह रहे राहुल गांधी के नए ठिकाने की तलाश खत्म ?

Rahul Gandhi New Residence: सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा था और उनका ठिकाना सोनिया गांधी का आशियाना 10 जनपथ बन गया। लेकिन अब उनके आशियाने की तलाश पूरी हो चुकी है। दिल्ली के इस घर को वो अपना ठिकाना बना सकते हैं।

राहुल गांधी फिलहाल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रहे रहे हैं।

Rahul Gandhi New Residence: मोदी सरनेम के अवमानना के मामले में संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को अपना 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करना पड़ा था। अहमदाबाद हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी को पता है कि कानूनी लड़ाई लंबी है। ऐसे में राहुल ने दिल्ली में ही नए घर की तलाश पूरी कर ली है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उसके बाद केरल की राज्यपाल रहीं स्वर्गीय शीला दीक्षित के निजामुद्दीन ईस्ट स्थिति निजी मकान में राहुल शिफ्ट होंगे।

10 जनपथ में कम पड़ रही थी जगह!

22 अप्रैल को 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले की चाभी सौंपने के बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के घर शिफ्ट हो गए थे। लेकिन सोनिया गांधी की सुरक्षा, उनके स्टाफ दफ्तर और यही व्यवस्था राहुल के पास भी होने के चलते जगह कम पड़ रही थी। ऐसे में अगर एक समय में सोनिया और राहुल दोनों से ही मुलाकात करने के लिए नेता-कार्यकर्ता पहुंच जाते थे तो सुरक्षा के लिहाज से मुश्किल होती थी। यही वजह थी कि राहुल गांधी ने लंबे समय से नए मकान में शिफ्ट होना चाह रहे थे। राहुल गांधी के बंगला खाली करने के बाद देश भर से कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने घर में रहने का प्रस्ताव दिया था।

किरायेदार की तरह रहेंगे राहुल गांधी

नए मकान के लिए राहुल ने लुटियन इलाके में हेली रोड समेत कई जगह प्रॉपर्टी देखी। लेकिन उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आया। इसके बाद राहुल ने दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके में बने शीला जी का फ्लैट रास आया। निजामुद्दीन ईस्ट के B-2 मकान के फर्स्ट फ्लोर में फिलहाल शीला जी के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित सपरिवार रह रहे थे। राहुल के फैसले के बाद वो पास में ही खाली पड़े उनकी मौसी रमा धवन के मकान में शिफ्ट हो गए। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इस मकान में रहने के लिए बाकायदा रेंट एग्रीमेंट भी करेंगे।

End Of Feed