जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दिखी संदिग्ध गतिविधि, VDG ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी
सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंतवाड़ा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) के सदस्यों ने कुछ गोलियां चलाईं।
किश्तवाड़ में संदिग्ध गतिविधि
Search operation in Kishtwar: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंतवाड़ा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) के सदस्यों ने कुछ गोलियां चलाईं।
सूत्रों के अनुसार, इसके बाद सुरक्षा बलों तथा पुलिस को तैनात किया गया और घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यह घटना उसी क्षेत्र में हुई है, जहां सात नवंबर को आतंकवादियों ने वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी।
नवंबर में दो ग्राम रक्षा गार्ड की हुई थी हत्या
सात नवंबर को जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इनकी पहचान गांवों के ग्राम रक्षा गार्ड के रूप में हुई थी। आतंकवादियों ने किश्तवाड़ जिले के वन क्षेत्र से दोनों का अपहरण कर लिया था और इसके बाद इनकी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई थी। सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान के बाद इनके शव बरामद हुए थे।
इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली थी। एक असत्यापित सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कश्मीर टाइगर्स ने दोनों हत्याओं का दावा किया था। इस घटना के बाद से ही ग्राम रक्षा गार्ड बेहद सावधानी बरत रहे हैं और आज की संदिग्ध गतिविधि के बाद सेना भी यहां पहुंच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Election Rule Tweak: चुनाव नियम में बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पहुंची सुप्रीम कोर्ट
फगवाड़ा में होगा भारत विकास परिषद् का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन
महंगाई ने बिगाड़ा लोगों की रसोई का बजट, कुंभकरण की नींद सो रही सरकार, राहुल ने बोला केंद्र पर हमला
किसान ने मंच पर चढ़कर मंत्री नीतेश राणे को पहना दी प्याज की माला, गिरती कीमतों से था परेशान
सुकमा में गोमगुड़ा कैंप पर नक्सलियों की फायरिंग, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब, एनकाउंटर जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited