दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट और कोल्डप्ले की अवैध टिकट बिक्री पर ED का एक्शन, 5 राज्यों में की छापेमारी

ईडी ने एक बयान में कहा कि तलाशी और जांच अभियान में इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम का उपयोग करके सोशल मीडिया के माध्यम से नकली टिकट उपलब्ध कराने वाले कई व्यक्तियों के बारे में जानकारी सामने आई है।

ED coldplay raids

ED की छापेमारी

Illegal Ticket Sales For Coldplay: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के 'दिल-इलुमिनाती' (Dil-Luminati) कंसर्ट के टिकटों की कालाबाजारी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आज छापेमारी की है। ईडी ने कहा कि इस मामले में कथित अनियमितताओं का पता चला है। यह छापेमारी शुक्रवार को पांच राज्यों - दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), राजस्थान (जयपुर), कर्नाटक (बेंगलुरु) और पंजाब (चंडीगढ़) में 13 स्थानों पर की गई।

नकली टिकट बेचने की जानकारी मिली

एजेंसी ने कहा कि आम तौर पर टिकट जोमैटो, बुकमाय शो और अन्य जैसे प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होते हैं, लेकिन जब मांग बहुत अधिक होती है, तो ये टिकट जल्दी बिक जाते हैं, जिससे लोग वैकल्पिक स्रोतों की तलाश करते हैं। ईडी ने एक बयान में कहा, ईडी द्वारा की गई तलाशी और जांच से इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम का उपयोग करके सोशल मीडिया के माध्यम से नकली टिकट उपलब्ध कराने वाले कई व्यक्तियों के बारे में जानकारी सामने आई है।

इसमें कहा गया है कि टिकट बिक्री घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड आदि जब्त कर लिए गए हैं। ईडी ने कहा कि तलाशी का उद्देश्य टिकटों की अवैध बिक्री, इन घोटालों को अंजाम देने वाले वित्तीय नेटवर्क की जांच करना और ऐसी अवैध गतिविधियों से हुई अपराध की आय का पता लगाना है।

दोसांझ का शो 26 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू होगा और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा। हालांकि, कई दिल्लीवासी इस बात से नाराज थे कि उन्हें 26 अक्टूबर को दोसांझ के शो के लिए टिकट नहीं मिल सके। इसके बाद दोसांझ अब अपने दिल-इलुमिनाती टूर के हिस्से के रूप में अपना दूसरा शो विशेष रूप से अपने दिल्ली प्रशंसकों के लिए 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को जयपुर में लेकर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited