विपक्ष की तीसरी बैठक में निकलेगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? मुंबई में कल से शुरू होगी 'INDIA' की बैठक
Oppostion Meeting : रिपोर्टों में कहा गया है कि विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया है कि बैठक में राज्यवार सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है। 31 अगस्त को गठबंधन के लोगो का अनावरण किया जाएगा। यह लोगो देश की एकता और उन चीजों का प्रतिनिधित्व करेगा, जो देश को एकजुट करती हैं।
गुरुवार से मुंबई में विपक्ष की बैठक।
Oppostion Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्ष की ओर से बनाए गए 'INDIA' गठबंधन की बैठक कल यानी गुरुवार से मुंबई में होने जा रही है। विपक्ष की यह तीसरी बैठक है। इससे पहली बैठक पटना में और दूसरी बैठक बेंगलुरु में हो चुकी है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस तीसरी बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले और गठबंधन के लिए संयोजक समिति का ऐलान हो सकता है। चर्चा इस बात की भई है कि विपक्ष के इस गठबंधन में कुछ नए दल भी शामिल हो सकते हैं।
सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा
रिपोर्टों में कहा गया है कि विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया है कि बैठक में राज्यवार सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है। 31 अगस्त को गठबंधन के लोगो का अनावरण किया जाएगा। यह लोगो देश की एकता और उन चीजों का प्रतिनिधित्व करेगा, जो देश को एकजुट करती हैं। इसके अलावा यह भी उम्मीद है कि कुछ और राजनीतिक दल भी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।
बैठक में नई पार्टियां शामिल हो सकती हैं
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने गठबंधन में कुछ और पार्टियों के जुड़ने की बात कही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 'इंडिया' गठबंधन में पार्टियों के विस्तार की संभावना जताई है। गत रविवार को नीतीश कुमार ने गठबंधन में नई पार्टियों के शामिल होने के संकेत दिए। उन्होंने कहा, 'मैं जा (बैठक में ) रहा हूं। इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है, जो मैं चाहता हूं, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मैं जा रहा हूं और कुछ और भी पार्टियां शामिल होंगी।'
शरद पवार ने तैयारियों का जायजा लिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की यहां होने जा रही बैठक के आयोजन स्थल का मंगलवार को दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा विरोधी गठबंधन के प्रमुख नेता 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई के उपनगर में एक होटल में जुटेंगे। पहली बार जून में पटना में एक साझा मंच पर साथ आने के बाद से यह उनकी तीसरी बैठक होगी। गठबंधन में दो दर्जन से अधिक दल शामिल हैं। राकांपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि पवार ग्रैन्ड हयात होटल में एक घंटे से अधिक समय तक थे और दो-दिवसीय बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited