'INDIA' में सीट शेयरिंग पर फंस रहा है पेंच! समझिए क्यों नहीं हो पा रहा फैसला
INDIA Mumbai Meeting: आखिर ऐसा कौन सा पेंच फंस रहा है जो विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक में भी सीट बंटवारे को लेकर फैसला नहीं हो पाया। मुंबई में विपक्षी पार्टियों के 'इंडिया' की दो दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई, मगर फैसला नहीं हो पाया। अब समझिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।
क्या कांग्रेस नहीं चाहती कि सीट शेयरिंग पर जल्द फैसला हो?
Opposition Party Meet: मुंबई विपक्षी गठबंधन में शामिल 28 पार्टियों की बैठक हुई, दावा किया जा रहा था कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर फैसला होने की संभावना है। मगर बैठक में ना ही सीटों के बंटवारे पर फैसला हुआ और ना ही गठबंधन का लोगो (logo) और संयोजक तय हो पाया। आखिर पेंच कहां फंस रहा है, जो विपक्ष तीन बार हुई बैठक में भी गठबंधन का संयोजक और सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं कर पाया।
क्या कांग्रेस नहीं चाहती कि सीट शेयरिंग पर जल्द फैसला हो?
फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है कि सीट शेयरिंग पर फैसला कब होगा? राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपने संबोधन में सीट बंटवारे का जिक्र किया और ये बताया कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा, मगर कहां पेंच फंसा है और इतना समय क्यों लग रहा है इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। हालांकि सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि विधानसभा चुनाव से पहले सीटों पर फैसला हो, माना जा रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों में अगर कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती है तो उसके खाते में अधिक सीटें आ सकती है। कांग्रेस ये बखूबी समझती है, हालांकि समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, जदयू के नीतीश कुमार, आप के अरविंद केजरीवाल और टीएमसी की ममता बनर्जी समेत कई नेता ऐसा चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाए।
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' हताश है- भाजपा ने किया दावा
विपक्षी गठबंधन की तरफ से कोई मुख्य चेहरा नहीं है और ना ही संयोजक के नाम पर अभी तक मुहर लगी है। ऐसे में सियासी गलियारों में अंदरूनी घमासान के दावे किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि इसका एकमात्र निष्कर्ष यह है कि उन्होंने 'औपचारिक और राजनीतिक' रूप से उनके 'लेने और देने' (गिव एंड टेक) के सिद्धांत को स्वीकार कर लिया है। भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'तथाकथित विपक्षी गठबंधन' की तीसरी बैठक में किसानों, महिलाओं और बच्चों की चिंताओं को दूर करने की कोई रणनीति नहीं थी।
भाजपा का दावा- इसलिए एकजुट हो रहे हैं विपक्षी नेता
उन्होंने कहा, 'भारत के विकास के लिए कोई दूरदर्शिता नहीं थी, गरीबों के उत्थान के लिए कोई खाका नहीं था... तथाकथित विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक में आतंकवाद, कट्टरपंथ और अलगाववादी ताकतों से भारत को होने वाले खतरे को भी स्वीकार नहीं किया गया।' भाजपा नेता ने कहा, 'न तो गठबंधन के किसी संयोजक की घोषणा की गई और न ही कोई समिति गठित की गई।' उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं क्योंकि वे सत्ता के लिए 'बेताब' हैं। भाजपा नेता ने कहा कि मुंबई में हुई बैठक का एकमात्र निष्कर्ष यह निकला कि विपक्षी दलों ने 'लेने और देने' के उनके सिद्धांत को औपचारिक और राजनीतिक रूप से स्वीकार कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं क्योंकि वे सत्ता के लिए 'बेताब' हैं लेकिन न तो देश आज उनकी सुन रहा है और न ही कल सुनेगा।
लालू ने चुटीले अंदाज में सरकार पर साधा निशाना
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यहां राजद नेता लालू प्रसाद अपने पुराने अंदाज में नजर आए, जिन्होंने अपने व्यांग्यात्मक लहजे में अपनी बातें रखीं। हल्के-फुल्के अंदाज में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने इसरो वैज्ञानिकों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘सूर्य लोक’ भेजने की तैयारी करें। प्रसाद की टिप्पणियां व्यंग्य से भरी हुई थीं, लेकिन इसमें गंभीर अंतर्निहित संदेश भी थे और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों के बीच सीट-बंटवारा उदार तरीके से और सुचारू रूप से किया जाएगा।
'अफवाहें और झूठ फैलाकर सत्ता में आई भाजपा'
लालू प्रसाद ने कहा, 'हम इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे और राहुल गांधी को आश्वस्त करना चाहेंगे कि हम एकजुट होंगे, सीट बंटवारे में कोई समस्या या बाधा नहीं होगी और नुकसान सहते हुए भी हम ‘इंडिया’ को मजबूत करेंगे और मोदी को सत्ता से हटाएंगे और देश को बचाएंगे।' लालू जहां बैठे थे उन्हें वहीं से संबोधित करने को कहा गया, लेकिन वह उठे और मंच से अपना भाषण दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि हम विभिन्न दलों के नेता, जो अलग-अलग काम कर रहे थे और मोदी उसका फायदा उठा रहे थे, अब एक साथ आ गए हैं।' लालू प्रसाद ने कहा, 'शुरू से ही यह लड़ाई लड़ रहा हूं और कह रहा हूं कि ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’।' उन्होंने दावा किया, 'इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। गरीबी बढ़ रही है, कीमतें बढ़ रही हैं, भिंडी 60 रुपये है और आप टमाटर की कीमतों के बारे में जानते हैं, भले ही उनके शासन में इसका कोई स्वाद नहीं रह गया है।' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा 'अफवाहें और झूठ' फैलाकर सत्ता में आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited