होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Telangana Tunnel Collapse: एक माह से ज्यादा समय बीता; 8 में से दो के शव बरामद, बाकी फंसे लोगों का क्या?

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल में 'श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल' परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के कारण लगभग एक महीने से अधिक समय से उसके अंदर फंसे लोगों में से एक और व्यक्ति का शव बरामद किया गया। बता दें कि सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के कारण उसमें अभियंताओं और मजदूरों सहित कुल आठ लोग फंस गए थे।

telangana tunnel collapsetelangana tunnel collapsetelangana tunnel collapse

तेलंगाना सुरंग हादसा

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल में 'श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल' (SLBC) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के कारण लगभग एक महीने से अधिक समय से उसके अंदर फंसे सात लोगों में से एक और व्यक्ति का शव मंगलवार को बरामद किया गया।अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के अंदर से अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंगलवार सुबह व्यक्ति का शव निकाला गया। नियमों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बयान में कहा गया है कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। 'श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल' परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के कारण उसमें अभियंताओं और मजदूरों सहित कुल आठ लोग फंस गए थे।

'टनल बोरिंग मशीन' (TBM) ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया था। उनका शव पंजाब में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया था कि सुरंग के अंदर फंसे हुए सात लोगों को बचाने के लिए 25 राज्यों, केंद्रीय और निजी एजेंसियों के 700 से अधिक कर्मियों को राहत-बचाव अभियान में शामिल किया गया है।

End Of Feed