तेलंगाना को एक और वंदे भारत की सौगात, जानें रूट्स-भाड़े के बारे में पूरी जानकारी

Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express: जनवरी के बाद तेलंगाना को पीएम नरेंद्र मोदी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच चलाई जाएगी।

तेलंगाना को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) शनिवार को तेलंगाना को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए वो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में लगभग साढ़े तीन घंटे की कटौती करेगी। साथ ही ट्रेन को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूने में एक मिनट या 52 सेकंड से भी कम समय लगेगा। नई वंदे भारत एक्सप्रेस(Vande Bharat Express train) सीसीटीवी कैमरे, पावर बैकअप, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली और वैक्यूम शौचालय जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इससे पहले सिकंदराबाद- विशाखापत्तनम को जनवरी के महीने में हरी झंडी दिखाई थी।

सिकंदराबाद- तिरुपति वंदे भारत के बारे डिटेल जानकारी

  • तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के तिरुपति के बीच चलेगी।
  • सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल, नेल्लोर, तिरुपति में 4 पड़ाव होंगे(Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express halts)।
  • ट्रेन हैदराबाद से आध्यात्मिक शहर तिरुपति जाने वालों के लिए यात्रा को आसान बनाएगी।
  • सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे गंतव्य (तिरुपति) पहुंचेगी।
  • ट्रेन 8 घंटे और 30 मिनट में पूरी दूरी तय करेगी, जो मौजूदा सेवाओं द्वारा लिए गए 12 घंटों की तुलना में बहुत कम है।
  • 1680 रुपए में आप सिकंदराबाद से तिरुपति या तिरुपति से सिकंदराबाद का सफर(Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express fair) तय कर सकते हैं। इसमें खाने की 364 रुपए जुड़ा हुआ है। लेकिन यह वैकल्पिक है।
  • एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3080 रुपए होगा जिसमें खाने का 419 रुपए शामिल हैं। लेकिन यह भी वैकल्पिक है। यानी कि आप खाना ना लेना चाहें तो यह रकम नहीं देनी होगी।
End Of Feed