Kedarnath Temple: '230 किलो 'सोने' से सजे केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा 'चिंता का विषय'

Security of Kedarnath Temple:हाल ही में तमाम लोगों की आस्था के केंद्र केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह और भव्य हो गया है, 560 सोने की परतों से दीवारों और छत को कवर किया गया है जिसके लिए 230 किलो गोल्ड का प्रयोग किया गया है, उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है।

560 सोने की परतों से दीवारों और छत को कवर किया गया

केदारनाथ धाम (Kedarnath Shrine) में पड़े करोड़ों के सोने से चिंतित स्थानीय अधिकारियों और पुजारियों ने राज्य प्रशासन को पत्र लिखकर उस सभी सोने की सुरक्षा (Security of Gold) के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने का आग्रह किया है। चिंता की बात यह है कि रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ मंदिर अब सर्दियों के महीनों के लिए बंद है, और मई में खुलेगा।

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के बंद होने से एक दिन पहले 26 अक्टूबर को गर्भगृह की सोने की परत चढ़ाने का काम पूरा किया गया था, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि 230 किलोग्राम से अधिक कीमती धातु का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई है और कुछ पुजारियों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस के केवल 11 कर्मियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है - वह भी 'अस्थायी रूप से', केदारनाथ के प्रधान पुजारी भीमाशंकर लिंग के अनुसार, पहले मंदिर से एक सोने का कलश और कुछ अन्य सामान चोरी हो गया था।

बद्री केदार मंदिर समिति (BKTC) के प्रमुख अजेंद्र अजय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू को पत्र लिखकर केदारनाथ में और सुरक्षा की मांग की है।

End Of Feed