मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे को मिली मौत की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
manoj Jarange Death Threats: जरांगे के नेतृत्व वाले मराठा आरक्षण आंदोलन के मुख्य केंद्र अंतरवाली सरती में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।जरांगे 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल उम्मीदवारों का साक्षात्कार ले रहे हैं।
मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे (फाइल फोटो)
Maratha Reservation: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र में जालना जिले के अंतरवाली सरती में बृहस्पतिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई।एक अधिकारी ने बताया कि यूट्यूब पर 'बजाज बिस्नोवी लीडर' नाम से एक अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया गया है कि वह जरांगे की हत्या कर देगा।
इस धमकी के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए जरांगे ने कहा, 'मैं मराठा समुदाय के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हूं। लेकिन अगर मुझे नुकसान पहुंचाया गया तो मराठा समुदाय अपराधी को नहीं छोड़ेगा।' उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मराठा समुदाय और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 40-50 चुनावी उम्मीदवारों का साक्षात्कार पूरा कर लिया है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव में किसका खेल बिगाड़ेंगे मनोज जरांगे? मराठा समुदाय बहुल सीटों के लिए बनाया बड़ा प्लान
उन्होंने कहा, 'जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मराठा समुदाय बहुसंख्यक है, वहां हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे। जिन क्षेत्रों में मराठा आबादी कम है, वहां हम उन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जो हमारी आरक्षण मांग का समर्थन करेंगे। हम अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, लेकिन उपयुक्त उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।'
जरांगे ने कहा, 'अगर हम हर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तो हम विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को कमजोर करने और सत्तारूढ़ गठबंधन को फायदा पहुंचाने का जोखिम उठाते हैं। साथ ही, अगर हम चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो इससे एमवीए को फायदा होगा। इसीलिए हमने बीच का रास्ता चुना है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: दिल्ली में कांस्टेबल की हत्या का आरोपी गिरफ्तार; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited