मणिपुर में सुरक्षा बलों का ताबड़तोड़ एक्शन, चार बंकर किए नष्ट, तीन पर कब्जा
नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर में पिछले साल मई से जातीय संघर्ष शुरू हुआ था, राज्य में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक राज्य में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों बेघर हो गए हैं।
मणिपुर में सुरक्षाबल लगातार ले रहे हैं उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन (फाइल फोटो)
मणिपुर में सुरक्षाबलों लगातार छापे मार रहे हैं। हिंसाग्रस्त मणिपुर में हाल के दिनों में कई हमले देखने को मिले हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई में और तेजी लाई है। ताजा जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने उद्रवादियों के 4 बंकरों को नष्ट कर दिया है। मणिपुर में पिछले साल मई में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक राज्य में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों बेघर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, इंफाल ईस्ट में हथियारबंद लोगों ने फेंके बम; लोगों में फैली दहशत
4 बंकर नष्ट, 3 पर कब्जा
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ के बाद इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में बंदूकधारियों के चार बंकरों को नष्ट कर दिया है और तीन अन्य पर कब्जा कर लिया है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों की सीमा से लगे कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाए गए, जिसके बाद बंकरों को नष्ट कर दिया गया। इन इलाकों में पहाड़ियों पर छिपे उग्रवादियों द्वारा निचले क्षेत्रों में स्थित गांवों पर हमले किए जाने के बाद गोलीबारी हुई थी।
चार लोग घायल
इसके अलावा, सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने कांगपोकपी जिले के उयोक चिंग में भी प्रभुत्व वाले क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों में किए गए हमलों में एक पुलिसकर्मी और एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। कांगपोकपी जिले में समीपवर्ती पहाड़ियों से सशस्त्र बंदूकधारियों ने निचले इलाकों में बसे थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों पर हमला किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और गांव के स्वयंसेवकों ने जवाबी कार्रवाई की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited