Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में दो आतंकियों का खात्मा, सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। जिसकी जानकारी अधिकारियों ने साझा की है। आपको अपडेट बताते हैं।

जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

Two Terrorist Killed: भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को एक सुरक्षाबलों ने मौत की नींद सुला दी है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को नियंत्रण रेखा (एनओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

अधिकारियों ने बताया है कि सतर्क सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। उन्होंने बताया कि दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है, अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शुरू हुई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी है और विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जानकारी दी है।

सेना ने कुपवाड़ा में चलाया "ऑपरेशन राजबीर"

चिनार कॉर्प्स- भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, "ऑपरेशन राजबीर। केरन सेक्टर, कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर आज दो आतंकवादियों को मार गिराने के साथ घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है। घुसपैठ रोधी अभियान जारी है।"

End Of Feed