शाहरुख खान को मिली Y+ सिक्योरिटी, 'पठान' के बाद से लगातार मिल रही थी धमकियां

Bollywood Actor Shahrukh Khan's Security Increased: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें पठान फिल्म के बाद से ही लगातार धमकियां मिल रही थी। सरकार ने उन्हें वाई प्लस (Y+) सिक्योरिटी मुहैया कराई है। आपको बताते हैं कि इस कैटेगरी का सुरक्षा घेरा कैसा होता है?

बढ़ाई गई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा।

Shahrukh Khan Security News: महाराष्ट्र प्रशासन द्वारा बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान की सुरक्षा में बदलाव किया गया है। सरकार ने शाहरुख की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। किंग खान के नाम से मशहूर इस अभिनेता को उनकी फिल्म पठान के बाद से ही लगातार धमकियां मिल रही थीं। अब शाहरुख खान की सुरक्षा में वाई-प्लस (Y+) कैटेगरी की तैनाती रहेगी।

पठान के प्रमोशन के दौरान आए थे धमकी भरे मैसेज

शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'पठान' के प्रमोशन के दौरान धमकी भरे मैसेज आए थे, सोशल मीडिया के जरिए SRK को धमकी भेजी जा रही थी। जिसे देखते हुए सरकार ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। अब शाहरुख के साथ 11 सुरक्षाकर्मियों का घेरा मौजूद रहेगा। इसमें कमांडो, पुलिसकर्मी के अलावा यातायात निकासी वाहन भी शामिल होगा। आपको वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा के बारे में नीचे बताते हैं।

शाहरुख खान को सरकार ने मुहैया कराई Y+ स्कॉट

पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहरुख़ ख़ान को सरकार ने Y+ स्कॉट की सुरक्षा प्रदान की है। Y+ श्रेणी में, शाहरुख खान को 11 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे। जिनमें 6 कमांडो, 4 पुलिसकर्मी और एक यातायात निकासी वाहन शामिल हैं। शाहरुख के बंगले मन्नत पर 4 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जो MP-5 मशीन गन, AK-47 ऑसोल्ट राइफल और ग्लोक पिस्टल से लैस होंगे। शाहरुख खान को इसके पहले दो पुलिस कांस्टेबल की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
End Of Feed