देखिए, कैसे मोदी-योगी की जोड़ी ने बदल दी वाराणसी की तस्वीर
Varanasi Video: साल 2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद और उनके संसदीय क्षेत्र बनारस की तो कायापलट हो गई है। पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी ने बनारस की तस्वीर ऐसी बदली जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी।
पिछले पांच साल में वाराणसी की तस्वीर बदल गई है
PM Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र Varanasi को सजाने संवारने में CM Yogi Adityanath ने पूरी ताकत लगा दी है। अपने साढ़े पांच साल के कार्यकाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौ बार बनारस का दौरा किया और दुनिया के सबसे पुराने शहर बनारस (Banaras) के विकास को रफ्तार दी। पहले जहां भारत के सबसे पवित्र मंदिर के चारों ओर साफ सफाई तक नहीं होती थी और मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए दोनों तरफ की दुकानों से भरी गंदी गलियों से गुजरना पड़ता था वहां अब बिल्कुल हालात उलट हैं। जहां पहले बिजली के तार लटकते थे वहां अब ये देखने को ही नहीं मिलेंगे। शहर में फ्लाइओवर, आरओबी, फोरलेन सड़कों का जाल बिछ गया है जिससे शहर के विकास की गति रफ्तार पकड़ रही है।संबंधित खबरें
कई योजनाओं ने लिया मूर्त रूपमोदी योगी की जोड़ी ने पूरे बनारस की तस्वीर बदल दी है। पिछले आठ सालों में बनारस में साथ हजार करोड़ रुपए की अलग अलग परियोजनाएं मूर्त रूप ले चुकी है। इस दौरान सड़क का जाल बना तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैंसर हॉस्पिटल के रूप में एक बड़ी सौगात दी। इसके अलावा शिवभक्तों को सबसे बड़ी सौगात देते हुए काशी विश्वनाथ धाम का तोहफा दिया है। ईज ऑफ लिविंग सर्वे में वाराणसी की रैंकिंग पहले से कई अधिक बेहतर हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited