'न जासूस, न ही डांसर...मैं तो सिर्फ इश्क के लिए आई इंडिया', बोली सीमा हैदर- PAK में है मौत, मोदी-योगी यहीं रहने दें
Seema Haider Exclusive Interview: हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय ने एक रोज पहले 20 जुलाई 2023 को बताया था कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से जुड़े मामले में जांच फिलहाल जारी है। दरअसल, 30 साल की सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी है। वह 13 मई, 2023 को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में आ गई थी।
सीमा हैदर ने कहा है कि वह मोहम्मद के चलते पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
Seema Haider Exclusive Interview: पाकिस्तान से चोरी-छिपे हिंदुस्तान आई कथित प्रेम दीवानी सीमा हैदर का दावा है कि वह न तो जासूस है और न ही डांसर है। वह सिर्फ अपने प्यार के लिए वहां से यहां आई है। वह वापस पाक नहीं जा सकती। वहां सिर्फ मौत है और यहां इंडिया में जीवन है। उसने इसके साथ ही यह अपील भी की कि उसे प्रेमी और चारों बच्चों के साथ रखा जाए।
शुक्रवार (21 जुलाई, 2023) को ये सारी बातें हैदर ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में कहीं। यूपी एटीएस से हुई पूछताछ के बाद यह उसका पहला इंटरव्यू था, जिसमें उन्होंने बताया- एटीएस ने मुझसे ढेर सारे सवाल पूछे थे। पर मेरे दिल में कोई चोर नहीं है। मैं पासपोर्ट को लेकर झूठ नहीं बोल रही हूं। मेरा सिर्फ एक ही गुनाह है और वह बगैर वीजा के यहां आना है...इस बीच, मेरे बारे में जो डांसर होने की बात कही गई, वह सरासर गलत है। मैं जब इस तरह की बातें सुनती हूं तो बड़ा बुरा लगता है।
हालांकि, एक अन्य चैनल की ओर से यह पूछे जाने पर कि नेपाल में पुजारी ने तो मना किया कि आप लोगों ने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी नहीं की? वह बोली- हम लोग जब वहां गए थे, तब रोक-टोक नहीं की थी। हो सकता है कि हमें कोई तब देख न पाया हो, मगर सचिन मीणा ने वहीं मेरी मांग भरी थी। मैं वापस नहीं जा सकती हूं. वह (पाक) मौत का मुंह है और यहां जीवन है।
"कौन से बॉर्डर से आई हैं?"...इस प्रश्न पर उसने पत्रकारों से कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं कहां से आई हूं, मगर इतना जानती हूं कि मैं मोहब्बत में यहां आई हूं। ऐसे में मुझे यहां रहने दिया जाना चाहिए। मुझे कहीं भी रखा जाए, मगर सचिन और बच्चों के साथ रखा जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरी यही अपील है।"
दरअसल, हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रेमी सचिन को अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जबकि दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और फिलहाल वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited