'न जासूस, न ही डांसर...मैं तो सिर्फ इश्क के लिए आई इंडिया', बोली सीमा हैदर- PAK में है मौत, मोदी-योगी यहीं रहने दें

Seema Haider Exclusive Interview: हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय ने एक रोज पहले 20 जुलाई 2023 को बताया था कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से जुड़े मामले में जांच फिलहाल जारी है। दरअसल, 30 साल की सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी है। वह 13 मई, 2023 को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में आ गई थी।

सीमा हैदर ने कहा है कि वह मोहम्मद के चलते पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Seema Haider Exclusive Interview: पाकिस्तान से चोरी-छिपे हिंदुस्तान आई कथित प्रेम दीवानी सीमा हैदर का दावा है कि वह न तो जासूस है और न ही डांसर है। वह सिर्फ अपने प्यार के लिए वहां से यहां आई है। वह वापस पाक नहीं जा सकती। वहां सिर्फ मौत है और यहां इंडिया में जीवन है। उसने इसके साथ ही यह अपील भी की कि उसे प्रेमी और चारों बच्चों के साथ रखा जाए।

शुक्रवार (21 जुलाई, 2023) को ये सारी बातें हैदर ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में कहीं। यूपी एटीएस से हुई पूछताछ के बाद यह उसका पहला इंटरव्यू था, जिसमें उन्होंने बताया- एटीएस ने मुझसे ढेर सारे सवाल पूछे थे। पर मेरे दिल में कोई चोर नहीं है। मैं पासपोर्ट को लेकर झूठ नहीं बोल रही हूं। मेरा सिर्फ एक ही गुनाह है और वह बगैर वीजा के यहां आना है...इस बीच, मेरे बारे में जो डांसर होने की बात कही गई, वह सरासर गलत है। मैं जब इस तरह की बातें सुनती हूं तो बड़ा बुरा लगता है।

हालांकि, एक अन्य चैनल की ओर से यह पूछे जाने पर कि नेपाल में पुजारी ने तो मना किया कि आप लोगों ने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी नहीं की? वह बोली- हम लोग जब वहां गए थे, तब रोक-टोक नहीं की थी। हो सकता है कि हमें कोई तब देख न पाया हो, मगर सचिन मीणा ने वहीं मेरी मांग भरी थी। मैं वापस नहीं जा सकती हूं. वह (पाक) मौत का मुंह है और यहां जीवन है।

End Of Feed