Seema Haider: हैरतअंगेज 'प्लानिंग' की पोल खुली..आगे क्या ? सीमा पर 2 नई ब्रेकिंग न्यूज, देखें Video

पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप है, साथ ही सीमा के एक प्लानिंग के तहत भारत में दाखिल होने की बात भी कही जा रही है। बता दें कि UP ATS की जांच जारी है और सीम अब भी सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..

मुख्य बातें
  1. सीमा पर 2 नई ब्रेकिंग न्यूज़..सच सामने आ गया
  2. हैरतअंगेज 'प्लानिंग' की पोल खुली..आगे क्या ?
  3. सीमा हैदर का भारत आना फिक्स था ?

सीमा हैदर ( Seema Haider) वो नाम जो पिछले कई हफ्तों से पूरे देश में गूंज रहा है... सीमा हैदर.. वो महिला जो प्यार के लिए बॉर्डर पार करके आई है... सीमा हैदर... वो किरदार जिसपर जासूसी से लेकर देश की सुरक्षा पर खतरा होने तक के आरोप लग रहे हैं... लेकिन वो कहावत है ना... YOU CAN HATE ME... YOU CAN LOVE ME... BUT YOU CANNOT IGNORE ME... सीमा हैदर की कहानी बिल्कुल यही है... सीमा को आप इग्नोर नहीं कर सकते। सीमा हैदर से जुड़े आज दो सनसनीखेज खुलासे मीडिया के सामने आए हैं... ऐसे खुलासे जिससे सीमा का केस पूरी तरह पलट गया है.... ऐसे खुलासे जो सीमा केस का फाइनल फैसला बन सकते है... क्या हैं ये 2 ब्रेकिंग न्यूज... देखिए सवाल पब्लिक का.. की तीसरी EXCLUSIVE रिपोर्ट में

कच्चा चिट्ठा खुल गया सीमा हैदर-सचिन मीणा अंडरग्राउंड ? सीमा पिक्चर से आउट, सवालों की लगी झड़ी

तो क्या अब सीमा हैदर को भारत में रहने का टिकट मिल गया है ? सीमा हैदर ने ऐसा गेम प्लान किया है...या ये सब महज संयोग है? जिससे अब उसे भारत में रहने से शायद कोई नहीं रोक सकता.... सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी ने वो मोड़ ले लिया है... जिससे पूरे मामले को एक नया एंगल मिलता दिख रहा है । सीमा ने ऐसी हैरतंगेज प्लानिंग पर से पर्दा हट रहा है कि अब उसे कोई भी भारत से नहीं निकाल सकता। ये हम नहीं कह रहे... ये बात उसी रबूपुरा गांव के लोग कह रहे हैं जहां सीमा और सचिन रहते हैं।

Seema Haider और Sachin Meena को Movie Offer दिए जाने पर भड़के गांव वाले!

सीमा सचिन की लव स्टोरी में आज दो बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज सामने आई है। इतने बड़े खुलासे जिसने इस पूरे केस को नया एंगल दिया है।

खुलासा नंबर 1 -

सीमा हैदर प्रेग्नेंट होने की खबर

खुलासा नंबर 2 -

सीमा हैदर को बॉलीवुड फिल्म का ऑफर

इन दोनों बातों में कितनी सच्चाई है... इसका पता लगाने आज पूरे दिन TIMES NOW नवभारत के दो रिपोर्टर ग्राउंड जीरो पर मौजूद थे। सीमा सचिन की स्टोरी पर लगातार पड़ताल कर रहे थे।

80 दिनों में सीमा के बारे में तमाम तरह की ब्रेकिंग न्यूज आईं

सीमा हैदर को भारत आए लगभग 80 दिनों का समय बीत चुका है... इन 80 दिनों में सीमा के बारे में तमाम तरह की ब्रेकिंग न्यूज आईं... खबरें छपीं.. हेडलाइन्स बनीं...। इंटरनेशनल प्यार के नाम पर भारत आई सीमा हैदर हिरासत में ली गई...पहले ATS ने पूछा आगे STF सीन में आ गई । जासूसी के आरोप पर अभी तक कोई ऑफिशियल क्लीन चिट नहीं है ।अवैध तरीके से भारत में आने पर क्या होगा इस पर एजेंसियां अभी तक कुछ सीधे नहीं बोली हैं ।

सीमा को लेकर सोशल मीडिया पर जनता दो फाड़

लेकिन सीमा को लेकर सोशल मीडिया पर जनता दो फाड़ जरुर है। कुछ को सीमा में प्यार के लिए बॉर्डर पार कर जाने वाली मोहब्बत का जुनून नजर आया... तो कुछ को सीमा से षडयंत्र की बू आई।

जबसे सीमा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई है.. तभी से तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं

पहला सवाल

क्या सीमा प्रेग्नेंसी के बहाने भारत में रहना चाहती है?

दूसरा सवाल

क्या सीमा प्रेग्नेंसी पीरियड तक अब भारत में लीगल तरीके से रह सकती है?

तीसरा सवाल

सीमा को क्या प्रेग्नेंसी के बाद डिपोर्ट किया जा सकता है ?

चौथा सवाल

सीमा के भारत में होने वाले बच्चे को क्या भारत की नागरिकता मिलेगी ?

और पांचवां और आखिरी सवाल

सीमा अगर प्रेग्नेंट है तो इससे उसके डिपोर्टेशन पर क्या असर पड़ेगा?

यानि कानूनी जानकारों का तो साफ तौर पर यही कहना है कि-

सीमा की प्रेग्नेंसी का उसके डिपोर्टेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगी। यानि अगर उसे पाकिस्तान वापस भेजने का फैसला हुआ तो सीमा को वापस पाकिस्तान जाना ही पड़ेगा

और दूसरा कि अगर सीमा का बच्चा भारत में पैदा होता तो उसे भारत की नागरिकता मिल जाएगी, और बच्चा पैदा होने तक सीमा को भारत में रहने की इजाजत दी जा सकती है।

सीमा हैदर अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है

कानून के शिकंजे में फंसी सीमा हैदर अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है। हिदुस्तान में ही सीमा की बॉलीवुड में एंट्री की लाइन तेजी से वायरल हो रही है। मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस चला रहे अमित जानी नाम के शख्स ने सीमा के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए उसे अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने का ऑफर दिया है

सीमा को बॉलीवुड से बुलावा आ गया है

यानि जल्द ही सीमा 70MM के सिल्वर स्क्रीन वाले पर्दे पर नजर आएगी। सीमा को बॉलीवुड से बुलावा आ गया है । सीमा की स्टोरी बॉलीवुड के स्क्रीप्ट राइटर्स को पसंद आ गई है। सीमा की स्टोरी में लोगों का इंट्रेस्ट है.. क्योंकि किसी थ्रिलर मूवी की तरह सीमा की कहानी में भी फुल सस्पेंस है क्योंकि किसी को नहीं पता कि 'द सीमा स्टोरी' आगे क्या होने वाला है.....

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited