Seema Haider: हैरतअंगेज 'प्लानिंग' की पोल खुली..आगे क्या ? सीमा पर 2 नई ब्रेकिंग न्यूज, देखें Video

पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप है, साथ ही सीमा के एक प्लानिंग के तहत भारत में दाखिल होने की बात भी कही जा रही है। बता दें कि UP ATS की जांच जारी है और सीम अब भी सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..

मुख्य बातें
  1. सीमा पर 2 नई ब्रेकिंग न्यूज़..सच सामने आ गया
  2. हैरतअंगेज 'प्लानिंग' की पोल खुली..आगे क्या ?
  3. सीमा हैदर का भारत आना फिक्स था ?

सीमा हैदर ( Seema Haider) वो नाम जो पिछले कई हफ्तों से पूरे देश में गूंज रहा है... सीमा हैदर.. वो महिला जो प्यार के लिए बॉर्डर पार करके आई है... सीमा हैदर... वो किरदार जिसपर जासूसी से लेकर देश की सुरक्षा पर खतरा होने तक के आरोप लग रहे हैं... लेकिन वो कहावत है ना... YOU CAN HATE ME... YOU CAN LOVE ME... BUT YOU CANNOT IGNORE ME... सीमा हैदर की कहानी बिल्कुल यही है... सीमा को आप इग्नोर नहीं कर सकते। सीमा हैदर से जुड़े आज दो सनसनीखेज खुलासे मीडिया के सामने आए हैं... ऐसे खुलासे जिससे सीमा का केस पूरी तरह पलट गया है.... ऐसे खुलासे जो सीमा केस का फाइनल फैसला बन सकते है... क्या हैं ये 2 ब्रेकिंग न्यूज... देखिए सवाल पब्लिक का.. की तीसरी EXCLUSIVE रिपोर्ट में

तो क्या अब सीमा हैदर को भारत में रहने का टिकट मिल गया है ? सीमा हैदर ने ऐसा गेम प्लान किया है...या ये सब महज संयोग है? जिससे अब उसे भारत में रहने से शायद कोई नहीं रोक सकता.... सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी ने वो मोड़ ले लिया है... जिससे पूरे मामले को एक नया एंगल मिलता दिख रहा है । सीमा ने ऐसी हैरतंगेज प्लानिंग पर से पर्दा हट रहा है कि अब उसे कोई भी भारत से नहीं निकाल सकता। ये हम नहीं कह रहे... ये बात उसी रबूपुरा गांव के लोग कह रहे हैं जहां सीमा और सचिन रहते हैं।

सीमा सचिन की लव स्टोरी में आज दो बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज सामने आई है। इतने बड़े खुलासे जिसने इस पूरे केस को नया एंगल दिया है।

End Of Feed