प्रेग्‍नेंसी की खबरों पर सीमा हैदर ने तोड़ दी चुप्‍पी, कहा- बोलूंगी तो नजर लग जाती है...-Video

सीमा हैदर पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं,पाकिस्‍तान से वाया नेपाल भारत आने के बाद उन पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है, उसे लेकर तमाम खबरें सामने आती रहती हैं।

खबर आ रही है कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट है

इन दिनों पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं...इस बीच खबर आ रही है कि वो प्रेग्नेंट हैं, इस बारे में खुद सीमा हैदर ने बताया कि ये उनका निजी मामला है। वहीं सीमा को फिल्‍मों में काम करने के प्रस्‍ताव मिलने भी शुरू हो गए हैं, मगर वो कह रही है कि वह किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीमा अपने प्रेमी सचिन के बच्‍चे की मां बनने वाली हैं गौर हो कि सीमा का अपने पहले पति गुलाम हैदर था जिससे उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं।

अपनी प्रेग्नेंसी पर सीमा का कहना है- 'ये बात मैं नहीं कहना चाहूंगी कि प्रेग्‍नेंसी है या नहीं। ये मेरा निजी मामला है। मैं सबको बताना भी नहीं चाहती। अगर मैं बोलूंगी तो नजर लग जाती है। इस बारे में कोई बात न की जाए। ये मेरा निजी मामला है।'

End Of Feed