अपनी ही कहानी की विलेन बनी Seema Haider, वो 3 सवाल जिनमें उलझी...
Seema Haider Case: सीमा हैदर मामले में जांच एजेंसियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसीलिए सीमा लगातार खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं, और उनके एक-एक दस्तावेज की बारीकी से जांच भी की जा रही है। तीन सवालों पर खुफिया अधिकारियों की सुई बार-बार अटक रही है। आइए जानते हैं...
सीमा हैदर केस
Seema Haider Case: पाकिस्तान से भाग कर भारत आई Seema Haider की कहानी धीरे-धीरे दिलचस्प होती जा रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, उसकी कहानी में ट्विस्ट भी आ रहे हैं। अब तक की पूछताछ में यह तो साफ हो ही गया है कि सीमा ने जो कहानी खुफिया एजेंसियों और मीडिया को सुनाई है, वह पूरी तरह से सच नहीं है। ऐसे में खुफिया एजेंसी उससे पूछे गए हर एक सवाल और उनके जवाबों की बार-बार विवेचना कर रही हैं।
जांच एजेंसियां सीमा हैदर मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसीलिए सीमा लगातार खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं, और उनके एक-एक दस्तावेज की बारीकी से जांच भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर ने 9 से 10 मई के बीच पाकिस्तान से उड़ान भरने की कहानी खुफिया एजेंसियों को सुनाई है, हालांकि, इसके लिए जल्दबाजी में बनवाए गए दस्तावेज शक पैदा कर रहे हैं। ऐसे में सीमा हैदर मामले में तीन सवालों पर खुफिया अधिकारियों की सुई बार-बार अटक रही है। आइए जानते हैं वे तीन सवाल...
जल्दबाजी में क्यों बनाए गए बच्चों के वैक्सीनेशन कार्ड
जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर नेपाल का वीजा लेकर 11 मई को नेपाल पहुंची थी। जबकि, उसने अपने चारों बच्चों के वैक्सीनेशन कार्ड 8 मई को तैयार कराए थे। खुफिया एजेंसियों को शक है कि चार बच्चों की मां सीमा हैदर ने आनन-फानन में अपने बच्चों के वैक्शीनेशन कार्ड क्यों तैयार कराए? उसने मां बनने से लेकर बीते 7 सालों में इन्हें तैयार क्यों नहीं कराया था? जबकि ये कार्ड हर बच्चे के जन्म के साथ ही बनने चाहिए थे।
परिवार रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर भारत क्यों आई सीमा?
सीमा हैदर अपने साथ पाकिस्तान का परिवार रजिस्ट्रेशन कार्ड भी लेकर आई हैं। इस कार्ड में उनके पति गुलाम हैदर, सीमा हैदर औरन उनके चारों बच्चों के नाम दर्ज हैं। खुफिया एजेंसियों को सीमा की इस कहानी पर भी शक है कि वह अपने साथ इस परिवार रजिस्ट्रेशन कार्ड को क्यों लेकर आई हैं? क्या इसके पीछे भी कोई कहानी है।
54 दिन तक क्यों संभाल कर रखा बस टिकट?
सीमा हैदर नेपाल के पोखरा से बस से दिल्ली पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने जो बस टिकट लिया, उसे संभाल कर रखा था। जबकि, अमूमन लोग अपने बस टिकट को फेंक देते हैं। सीमा हैदर ने जांच शुरू होने के बाद बस टिकट दिखाए। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि उन्होंने 54 दिन तक बस टिकट को इतना संभाल कर क्यों रखा हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited